अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बर्फी' सिनेमाघरों में 14 सितंबर को रिलीज हो गई है.
फिल्म में रणबीर कपूर, एलिना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा साथ नजर आएंगे. एलिना के किरदार का नाम फिल्म श्रुति है. एलिना से पहले इस किरदार के लिए कैटरीना कैफ को लिया जा रहा था, लेकिन बाद में उन्हें ही फाइनल किया गया.
इस फिल्म में रणबीर कपूर में अपने दादा राजकपूर की झलक भी देखने को मिलेगी.
आम लोगों में भी फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है.
फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी उत्साहित हैं.
बर्फी की शूटिंग 11 मार्च 2011 से शुरू की गई थी. फिल्म में कुल 6 गाने हैं.
रणबीर कपूर फिल्म में मूक-बधिर नेपाली लड़के की भूमिका में नजर आएंगे. एलिना कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बर्फी एलिना की पहली बॉलीवुड फिल्म है.
यूटीवी मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'बर्फी' का पहला लुक एक लंबे समय के इंतजार के बाद सामने आ गया है.
फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने 2 जुलाई की शाम 'बर्फी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया.
कयास लगाए जा रहे थे कि 6 जुलाई को फिल्म 'बोल बच्चन' की रिलीज के साथ ही 'बर्फी' के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा अपनी अब तक की भूमिकाओं से एक अलग ऑटिज्म पीड़ित लड़की के रूप में नजर आएंगी.
रणबीर कपूर ने फिल्म में गूंगे-बहरे की भूमिका निभाते दिखाई पड़ेंगे.
'बर्फी' फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहीं तमिल अभिनेत्री इलेना डिक्रूज एक अनुवादक की भूमिका में हैं.
देखने की बात है कि 60-70 के दशक के लुक में दिखने वाले रणबीर कपूर और ऑटिज्म पीड़ित लड़की प्रियंका दर्शकों पर अपना कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं.
फिल्म 'बर्फी' में अभिनेता रणबीर कपूर गूंगे, बहरे व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खुद में खोये रहने वाली लड़की का चरित्र निभा रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह फिल्म विकलांगता के बारे में नहीं है.
अनुराग बसु द्वारा निर्देशत यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, मर्फी (रणबीर कपूर) नामक एक लड़के पर केंद्रित है जिसे सभी लोग बर्फी कहकर बुलाते हैं.
हमेशा लोगों के साथ हंसी-मजाक और शरारतें करने वाला मर्फी भले ही कुछ बोल और सुन नहीं पाता हो फिर भी वह लोगों को पसंद है.
झिलमिल (प्रियंका) एक आत्मलीन (ऑटिस्टिक) लड़की है.
फिल्म के पहले प्रोमो जारी करने पर रणबीर कपूर ने कहा कि इस फिल्म को विकलांगता के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
रणबीर ने कहा कि यह एक संयोग ही है कि इस फिल्म का एक किरदार गूंगा बहरा और दूसरा आत्मलीन है. लेकिन यह एक प्रेम कहानी है.
रणबीर ने कहा कि अगर आप इलेना के किरदार को देखें तो आप कभी न खत्म होने वाले रोमांस को महसूस करेंगे.
रणबीर ने बर्फी कहानी पर बात करते हुए कहा कि अगर आप मेरे व प्रियंका के बीच की प्रेम कहानी को देखेंगे तो आपको दिल को छू लेने वाले रोमांस का अहसास होगा.
प्रियंका ने भी फिल्म को जीवन में होने वाले प्यार और खुशी को दिखाने वाली फिल्म करार दिया.
बॉलीवुड में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बर्फी' का सबको बेसब्री से इंतजार है.
बर्फी इस साल की सबसे बडी़ और बेसब्री से इंजतार की जा रही फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
इस फिल्म के कुछ दृश्यों में रणबीर सिर पर टोपी पहने और पतली मूंछों में नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी फिल्म अंजाना-अंजानी में रणबीर-प्रियंका की जोड़ी पर्दे पर आ चुकी है.
निर्देशक अनुराग बासु का कहना है कि रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बर्फी’ मूक फिल्म नहीं है जैसा कि इसका पहला ट्रेलर देखने से पता चलता है.
बासु ने कहा, ‘यह मूक फिल्म नहीं है. लोग फिल्म में बोल सकते हैं, वे बात करते हैं. आपको यह समझना होगा कि मेरे पास बड़े कलाकार हैं जो एक शब्द बोले बिना संदेश दे सकते हैं.’
बासु ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि समूची फिल्म में कोई संवाद नहीं है. मैंने नहीं सोचा कि मैं कोई मूक फिल्म बनाउंगा जिसमें शुरू से लेकर अंत तक कोई संवाद नहीं हो. जो बोल सकते हैं, उनके लिए संवाद हैं. मैं चाहता हूं कि हर किसी को कहानी समझनी चाहिए. फिल्म में कम संवाद हैं और यह फिल्म की विशेषता है.’
फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक हैं अनुराग बसु. और इसके निर्माता हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर.
चैपलिन, मिस्टर बीन से ली रणबीर कपूर ने ‘बर्फी’ में भूमिका निभाने की प्रेरणा.
रणबीर कपूर ने फिल्म में गूंगे-बहरे की भूमिका निभाते दिखाई पड़ेंगे.
फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने 2 जुलाई की शाम 'बर्फी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया.