करोलबाग के होटल में लगी आग
12 फरवरी 2019 को दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल में हुए अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार होटल में अधिकतर काम लकड़ी से हुआ था. यही कारण था कि आग फैलती चली गई और पूरा होटल धुएं के गुबार से भर गया था. दिल्ली के करोलबाग स्थित ये होटल अर्पित पैलेस करीब 25 साल पुराना था.
फोटो- अर्पित पैलेस की फोटो