सुपरमॉडल एलेजेंडरा एमब्रोजियो, कैंडिस स्वानपोयल, लिली एलड्रीज और इरिन हिथर्टन की हसीन आदाओं को देख आप भी कहेंगे वाह...
सुपरमॉडल एलेजेंडरा एमब्रोजियो, कैंडिस स्वानपोयल, लिली एलड्रीज और इरिन हिथर्टन 'विक्टोरिया सीक्रेट' के नए 'वेरी सेक्सी' कलेक्शन के लिए एक साथ पोज किया है.
भले ही इन लिंगरी के कलर काफी बोल्ड और डिजाइन की बात ही निराली हो. पर विज्ञापनों का मुख्य आकर्षण बिंदु इन सुपर मॉडलों के लंबी टांग और सुडौल शरीर हैं.
30 वर्षीय एलेजेंडरा जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.
इरिन हिथर्टन लियानार्डो डी कैप्रियो की गर्लफ्रेंड हैं. ये दोनों पिछले साल दिसंबर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इन हसीनाओं ने पुश अप ब्रा का नया कलेक्शन मयामी में लॉंच किया.
इस कलक्शन में 'वेरी सेक्सी' टच फ्रेगनेंस जैसे प्रोडक्ट भी हैं.
मिरांडा केर का जन्म 20 अप्रैल 1983 को हुआ था. उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम मैथ्यू है.
मिरांडा केर ने 'डॉली' मैगजीन द्वारा आयोजित एक मॉडल हंट शो का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
मिरांडा केर ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 13 साल के उम्र में की.
पीरेली कैलेंडर 2010 में भी मिरांडा केर का जलवा देखने को मिल चुका है.
2009 से अब तक मिरांडा रोलिंग स्टोन ऑस्ट्रेलिया, हार्पर बाजार ऑस्ट्रेलिया, सीएस मैगजीन, संडे मैगजीन, कोस्मोपोलिटन मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं.
सीबीएस सीटकॉम 'हाउ ए मैट योर मदर' सीरीज में मिरांडा कैर 'विक्टोरिया सीक्रेट' के अन्य मॉडलों साथ मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आईं.
मिरांडा कैर कई अन्य 'विक्टोरिया सीक्रेट' के मॉडलों साथ हिप हॉप सिंगर कैन्य वेस्ट के म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं.
'मेबीलाइन' ब्रांड के साथ सफल व्यवासियक गठबंधन के बाद मिरांडा केर 'विक्टोरिया सीक्रेट' के साथ 2007 में जुड़ीं.
मिरांडा केर एले, ऑस्ट्रेलियन वोग और हार्पर्स बजार जैसे मैगजीनों के कवर पेज पर आ चुकी हैं. इसके अलावा पोर्ट्समैन, बॉंड्स और वीट जैसे ब्रांड के टेलीविजन विज्ञापन में भी काम किया है.
साल 2004 मिरांडा केर के करियर के लिए सुनहरा रहा. इस साल वे एलेक्स पैरी, लैविस, सीफॉली स्विमवियर जैसे ब्रांडों के प्रिंट और रनवे कैंपेन में नजर आईं.
मिरांडा ने फाइनेंस ब्रोक्रर एड्रियन कैमिलीरी को 2003 में डेट किया था. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. इसकी वजह रही एड्रियन का पांच मौकों पर धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाया जाना.
वहीं 2007 के अंत में मिरांडा केर ने हॉलीवुड अभिनेता ओरलेंडो ब्लूम को डेट करना शुरू किया.
'तमरामा' बैंड के लीड सिंगर जे लियोन के साथ मिरांडा केर का रिश्ता लंबा चला. दोनों का रिश्ता लगभग 4 साल चला जो मध्य 2007 में आपसी सहमति के साथ खत्म हो गया.
मिरांडा केर ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 13 साल के उम्र में की. इससे पहले वे 'डॉली' मैगजीन द्वारा एक मॉडल हंट शो का खिताब 1997 में जीती थीं.
मिरांडा 2007 से 'विक्टोरिया सीक्रेट' एंजल है. वे इस कैम्पेन से जुड़ने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं.