scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे

जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 1/20
भारी बर्फबारी के बाद कश्‍मीर घाटी एक बार फिर शीतलहर के आगोश में आ गई.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 2/20
कश्मीर में पारा गिरा, लेह में तापमान शून्य से 19.9 डिग्री कम दर्ज किया गया. और इसके बाद खूबसूरत झल झील जम चुकी है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 3/20
कश्मीर में तीव्र जाड़े से तीन दिन तक राहत मिलने के बाद आज तापमान फिर गिर गया.
Advertisement
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 4/20
घाटी में तीन दिन के बाद पहली बार न्यूनतम तापमान फिर गिर गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 5/20
पिछले साल दिसंबर के शुरू से यहां चले शीतलहर के दौर के बाद बीते दिन इसका प्रकोप कम हुआ था.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 6/20
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 7/20
आज का तापमान कल के तापमान से 0.2 डिग्री कम है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 8/20
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 9/20
कल के न्यूनतम तापमान की तुलना में यह गिरावट 3.7 डिग्री की है.
Advertisement
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 10/20
दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री कम दर्ज किया गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 11/20
दक्षिण कश्मीर का गेटवे कहलाने वाले काजीगुंड में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री कम दर्ज किया गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 12/20
जबकि उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 13/20
इस सप्ताह के शुरू में हिमपात होने के बाद शीतलहर का प्रकोप कम हो गया था.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 14/20
श्रीनगर में तापमान शून्य से 7.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 15/20
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 19.9 डिग्री कम दर्ज किया गया.
Advertisement
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 16/20
कल के न्यूनतम तापमान से 11.3 डिग्री कम है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 17/20
भारी बर्फबारी से श्रीनगर बेहाल है. बर्फबारी से जरूरी चीजों की भारी किल्लत हो गई है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 18/20
नेशनल हाईवे जाम होने की वजह रसोई गैस की सप्लाई भी बुरी तरह बाधित हुई है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 19/20
हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि प्रशासन ने रसोई गैस की राशनिंग कर दी है.
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर में बर्फबारी के सुंदर नजारे
  • 20/20
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फ गिर रही है. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर बिजली की सप्लाई पर पड़ा है. किन्नौर और इससे सटे शिमला जिले के रामपुर और कुल्लू के आनी उपमंडल के ज्यादातर इलाकों में बिजली पानी और सम्पर्क सड़के बंद हैं.
Advertisement
Advertisement