scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता

हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 1/7
भारतीय नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए हरियाणा सरकार ने एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित कराया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत गायों के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता कराई गई.
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 2/7
हरियाणा के रोहतक में दो दिन चली इस प्रतियोगिता में फैशन शो की तर्ज पर देसी गाय रैंप पर चलीं. इस दो दिवसीय समारोह के दौरान 18 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया.
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 3/7
गौवंश के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हरियाणा, साहीवाल, राठी, गिर, थारपारकर व बिलाही नस्लें शामिल हुईं.
Advertisement
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 4/7
हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की परिकल्पना पर शुरू इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से 600 गौवंश कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 5/7
धनखड़ ने बताया कि इन गौवंश में 50 जवान सांडों सहित 40 बैलों के जोड़े, 40 बछड़े, 100 से ज्यादा बिना दूध वाली गाय और अन्य 18 स्पर्धाओं में गौवंश पहुंचे.
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 6/7
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली सब्सिडी 4 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया है.
हरियाणा में रैंप पर उतरीं गायें, देश में पहली बार देसी गाय सौंदर्य प्रतियोगिता
  • 7/7
हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देसी गायों के बचाव और संवर्धन के लिए प्रदेश में 5 गौ अभयारण्य बनाने का फैसला लिया है. पानीपत जिले के नैन गांव में 200 एकड़ में गौ अभयारण्य बनाया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement