'कैप्टन कूल' यानी महेन्द्र सिंह धोनी 'यारों के यार' कहे जाते हैं. वह मैदान पर अनुशासन पसंद करने वाले कप्तान हैं तो मैदान के बाहर सबसे अच्छे दोस्त. ऐसे में जब बात धोनी के होमटाउन रांची की हो और उनकी टीम वहां हो तो भला धोनी कैसे चूक सकते हैं. IPL-7 के तहत टी20 मैच खेलने रांची पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स को धोनी ने हाल ही मैच से पहले अपने घर डिनर पर बुलाया.
दोस्तों और टीम मेंबर्स की मेहमानवाजी के लिए धोनी अकेले नहीं थे. इस दौरान धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी अपने पति-परमेश्वर का पूरा साथ दे रही थीं.
पार्टी के दौरान डिनर से पहले सभी प्लेयर्स ने मिलकर केक काटा, खाया और कइयों ने तो इसे एक-दूसरे पर लगाया भी.
IPL-7 के दूसरे चरण के मैचों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 30 मई को
रांची पहुंची थी. धोनी की टीम 2 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच
खेलेगी.
IPL- 7 के पहले चरण के मैच अबूधाबी और शारजाह में करवाए गए. चेन्नई सुपर
किंग्स ने रांची के JSCA स्टेडियम को चेन्नई के बाद अपना दूसरा होम
ग्राउंड बनाया है. टीम CSK रांची में दो मैच खेलेगी.
मैच से ठीक एक दिन पहले धोनी की यह डिनर पार्टी टीम मेंबर्स के लिए मैच से पहले एक रिफ्रेशमेंट की तरह था. इस दौरान कई खिलाड़ी हिंदी-अंग्रेजी धुनों पर झूमते भी नजर आएं.
धोनी इस पार्टी के दौरान एक होस्ट की भूमिका को बखूबी निभा रहे थे. वह पार्टी में लगभग हर टीम मेंबर के साथ समय बिता रहे थे और सभी के मनोरंजन का पूरा ध्यान रख रहे थे.
डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों को माही ने अपनी सिग्नेचर बाइक्स भी दिखाईं.
अब खाना-पीना हुआ तो बाद में सैर पर जाना तो बनता है बॉस... डिनर पार्टी के बाद धोनी ने बाइक की सवारी भी की.
दावत में टीम CSK के सारे खिलाड़ी पहुंचे थे, वहीं धोनी और साक्षी के साथ ही धोनी का पूरा परिवार खिलाडि़यो के साथ था.