मुंबई में पुलिस और एफडीए की छापेमारी में 1 हज़ार 4 सौ किलो मावा ज़ब्त हुआ है.
पड़ोसी राज्यों से लाया गया ये मावा एक टैंपो में लदा हुआ था. एफ़डीए को शक है कि ये मावा घटिया क्वालिटी का हो सकता है.
ग्वालियर में जिला प्रशासन नें मावे से लदे एक ट्रक को पकड़ा है. प्रशासन को अंदेशा है कि ट्रक में मिलावटी मावा भरा हुआ है.
हालांकि व्यापारियों की दलील है कि उन्होंने ख़ुद मावे की जांच के लिए प्रशासन को बुलाया था ऐसे में माल को ज़ब्त करना ग़लत है.
अंबाला पुलिस ने मिलावटी खोया और नकली पनीर के कारोबार का भांडाफोड़ किया है. ये गोरखधंधा एक घर में चलाया जा रहा था.
पुलिस को यहां से 250 किलो खोया, 33 किलो पनीर और दूध का पाउडर मिला है. शक है कि सूखा दूध कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था.
पुलिस और नगर निगम की फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग के साजा ओपरेशन मे वडोदरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई है.
पुलिस और नगर निगम ने छापा मारकर वहां से तैयार नकली घी की बड़ी खेप ज़ब्त की. छापे से पहले ही फैक्टरी मालिक और उसके कारीगर फ़रार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.