scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर

भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 1/12
आज सोमवार को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 2/12
वाराणसी से लेकर उज्जैन और हरिद्वार तक हर जगह शिवभक्त भक्ति में डूबे हुए हैं. खासकर शिव के 12 ज्योतिर्लिगों में लोगों का हुजूम जमा है.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 3/12
हर-हर महादेव के नारों से आसमान गूंज रहा है.
Advertisement
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 4/12

जब तपस्विनी बनीं पार्वती, तब तप से डोल उठी धरती और पर्वतपुत्री की भक्ति देखकर टूट गई भोले की विरक्ति.

बनने चले उमा के पति तीनों लोक बने बाराती वो रात कहलाई महाशिवरात्रि.

भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 5/12
शिव-शक्ति के महामिलन का दिन हो और वो भी शिव के प्रिय दिन सोमवार को, तो इससे ज्यादा और खास क्या होगा.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 6/12
लेकिन आज की महाशिवरात्रि इससे भी ज्यादा खास है. क्योंकि कई शुभ नक्षत्र भी इस महाशिवरात्रि को बेहद खास बना रहे हैं.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 7/12

आज है शिव का प्रिय नक्षत्र श्रवण. आज है शिव का

प्रिय दिन सोमवार. बुधादित्य योग का मिल गया साथ. महाशिवरात्रि बन गई महाशुभ इस बार. 11 साल बाद बना महाशिवरात्रि पर अनूठा संयोग.

भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 8/12
शिवशंकर की आराधना का सबसे पावन पर्व..यानी महाशिवरात्रि. महादेव आज मां पार्वती के साथ मना रहे है अपने महामिलन का महापर्व. जन्म-जन्मांतर के लिए एक दूजे के लिए हो गए शिव शक्ति की इस खुशी का जश्न शिवभक्त भी जमकर मना रहे हैं.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 9/12
खासकर इस बार की महाशिवरात्रि शिवभक्तों के लिए बेहद खास है. 11 साल, जी हां पूरे 11 साल बाद महादेव की आराधना के दिन आई है शिवरात्रि.
Advertisement
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 10/12
आज शिव के सबसे प्रिय वार यानी सोमवार को है महाशिवरात्रि. सोने पर सुहागा कर दिया है श्रवण नक्षत्र ने. ऊपर से आज बने बुधादित्य योग की वजह से महाशिवरात्रि में समाई हैं चमत्कारी शिव की असीमित शक्तियां.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 11/12
कहते हैं कि इस शुभ योगों वाली महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर कर कामना पूरी करते हैं. तो महाशिवरात्रि पर आज पूरे मन से करिए शिवशक्ति की आराधना...और पूरी कीजिए अपनी हर कामना.
भोले शंकर से गुंजायमन हुआ मंदिर
  • 12/12
देश भर में पूरी श्रद्धा और आस्था से मन रहा है महाशिवरात्री, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सोमवार को शिवरात्रि पड़ने के संयोग से बढ़ा धार्मिक महत्व.
Advertisement
Advertisement