मुरैना में हुई आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या को लेकर युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारों वाली तख्तियां लिए हुए थे.
लोकसभा कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने प्रदेश में हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों को गंभीरता से लेने और आला नेतृत्व में परिवर्तन की मांग की है.
श्री शुक्ला ने साफ कहा है कि आईपीएस की हत्या में भाजपा के नेताओं और भाजपा से जुड़े खनिज माफियाओं के हाथ होने की आशंका है. इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.
युवक कांग्रेस लोकसभा कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
आक्रोशित युवक कांग्रेस के सदस्यों ने मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारों वाली तख्तियां लिए हुए थे.
इसी तरह महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई है.
श्रीमती जायसवाल ने कहा है कि पहले तो महिलाएं सुरक्षित नहीं थी, फिर छात्राओं से गैंगरेप की घटनाएं सामने आईं. अब तो हद हो गई है कि जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं,