गुवाहाटी में सुप्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका का श्राद्ध मंगलवार को उनके पैतृक आवास पर किया गया.
हजारिका के एक मात्र पुत्र तेज हजारिका और उनकी जीवनसाथी फिल्मकार कल्पना लाजमी ने श्राद्ध की विधि संपन्न कराई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
असम सरकार ने इस अवसर पर खानापारा में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की.
इस सभा में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनके कैबिनेट सहयोगियों के अलाव अन्य लोगों ने शिरकत की.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश साहित्य मंडली ने अनुरोध किया था कि संस्कृति के प्रतीक हजारिका की अस्थियों को अरुणाचल प्रदेश की मुख्य नदियों में विसर्जित किया जाए.
इस राज्य के साथ हजारिका के गहरे संबंध का सम्मान करते हुए असम सरकार ने अस्थियों को सौंपने का फैसला किया.
हजारिका का जन्म दिबांग नदी के किनारे बसे बोलुंग गांव में ही हुआ था.
भूपेन हजारिका को असम ने पूरे राजकीय सम्मान और अश्रुपूरित आंखों से अंतिम विदाई दी गई थी.
हजारिका ने 5 नवंबर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों की संख्या ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है.
हजारिका को दो दिन के दौरान श्रद्धांजलि देने लिए सर्वाधिक संख्या में लोग आए और यह एक रिकार्ड है.
हालांकि माइकल जैक्सन के अंतिम संस्कार समारोह के नाम अब तक टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अंतिम संस्कार समारोह का रिकॉर्ड दर्ज है.
विकीपीडिया के मुताबिक, हजारिका के अंतिम संस्कार समारोह में पांच लाख से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जबकि लगभग 30 लाख लोगों ने इसे टीवी पर देखा.
वेबसाइट के पास कई जाने-माने लोगों के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और इस बात की भी जानकारी उपलब्ध है कि इस अंतिम संस्कार समारोह को कितने लोगों ने टीवी पर देखा.
हजारिका का अंतिम संस्कार गुवाहाटी में गत बुधवार को किया गया था.