गायक राघव सच्चर ने कुमार मंगत की बेटी अमिता पाठक से शादी रचाई. शादी में बॉलीवुड के जानीमानी हस्तियां पहुंची.
राघव की शादी में काजोल पति अजय देवगन के साथ आई. अमिताभ बच्चन भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
शादी के लिए घोड़ी में चढ़े राघव सच्चर.
शादी के लिए काजोल ने गोल्डर साड़ी पहनी थी.
टी-सीरीज के भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या और बहन तुलसी के साथ पहुंचे.
अभिनेत्री अंजना सुखानी भी शादी में नजर आईं.
अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ शादी में शामिल हुए.
करिश्मा तन्ना भी शादी में शामिल हुईं. करिश्मा ने इस मौके के लिए गुलाबी और काले रंग की साड़ी को चुना.
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने इस मौके के लिए पारंपरिक साड़ी को चुना.
दिव्या दत्त ब्लू और पिंक साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
कैमरे को पोज देते विवेक ओबरॉय.
तुषार कपूर भी राघव की शादी में पहुंचे.
शादी में सुभाष घई को भी देखा गया.
अब्बास-मस्तान हमेशा की तरह सफेद पैंट-शर्ट में शादी में पहुंचे. उनके एक और भाई भी यहां आए थे.
गाड़ी के अंदर से अपने फैन्स का अभिवादन करते जीतेंद्र.
शादी में राजनेता अमर सिंह भी शामिल हुए.
कैमरे को पोज देते रोहित शेट्टी.
मधुर भंडारकर भी शादी में शामिल होने पहुंचे.
राघव की शादी में प्रकाश झा भी नजर आए.
जिम्मी शेरगिल भी शादी के समारोह में शमिल हुए.
अपने फैन्स का अभिवादन करते अमिताभ बच्चन.
प्रभुदेवा भी इस भव्य शादी का हिस्सा बने.