अमिताभ बच्चन ने सिंगर और कंपोजर शेखर रवजियानी की 'हनुमान चालीसा' को रिलीज किया. शेखर ने ये अपनी दादी को समर्पित किया है.
इससे पहले शेखर ने अपनी तीन सिंगल ऑडियो रिलीज किया है. ये शेखर का चौथा सिंगल है. इनमें दो मराठी में है और एक तेलुगू में है.
शेखर ने कहा, 'अब मैं एक किताब लाऊंगा, जिसका नाम 'शेखर रवजियानी की हनुमान चालीसा' होगा. यही नहीं, मैं एक एप्प भी होगा जिसमें किताब और गाना दोनों होंगे.'
शेखर ने कहा, 'मैं सिंगल सफलता पाने के लिए नहीं बनाता हूं. मैंने इंडस्ट्री में 500 गाने कंपोज किए हैं. मैं सिंगल बनाता हूं तो अपनी खुशी के लिए.'
अमिताभ बच्चन ने इस इवेंट में सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.