शनिवार को मुंबई में हुए ITA (इंडियन टेलीविजन अकैडमी) अवॉर्ड्स में आजतक को लगातार 14वीं बार बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला. समारोह में चैनल ने कुल चार
अवार्ड बटोरे हैं.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी का सदस्यता अभियान का आगाज किया. सबसे पहले उन्होंने अपनी सदस्यता को रीन्यू कराया.
बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति गंदी नहीं है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो गांधी कभी भी इसका हिस्सा नहीं बनते.
मथुरा में गोकुल बैराज निर्माण के समय जमीन के बदले मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस
ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
रॉबर्ट वाड्रा से जब एक पत्रकार ने जमीन सौदे के बारे में सवाल किया तो नाराज वाड्रा ने पत्रकार से बदसलूकी की और उसका माइक फेंक दिया.
बीजेपी सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 'यह अभियान पार्टी का पावर बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि देश की जनता को सशक्त बढ़ाने
के लिए है'.