काला धन मामले में कुछ कार्रवाई की उम्मीद जगी है. केंद्र सरकार ने विदेशी बैंकों में धन रखने वाले तीन कारोबारियों के नाम सोमवार को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के
सामने रख दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये नाम हैं, डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, राजकोट के कारोबारी पंकज चमनलाल लोढ़िया और गोवा के खनन
किंग राधा टिम्ब्लू. केंद्र सरकार ने कोर्ट में एक अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करके ये नाम बताए. इन तीनों के खिलाफ विदेशी बैंकों में गोपनीय तरीके से पैसे रखने के
मामले में कार्रवाई की.
वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2011-12 के बीच राधा टिम्बलू ने बीजेपी को 1.18 करोड़, जबकि 7 वर्षों में कांग्रेस को 65 लाख रुपये का चंदा दिया है. यही नहीं, रिपोर्ट के
मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2011-12 में राजकोट के चमनभाई लोढ़िया ने भी बीजेपी को 51 हजार रुपये का चंदा दिया है.
1 नवंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. इसके अलावा हर छह महीने में इसका नवीनीकरण भी किया जाएगा. नरेंद्र मोदी सबसे
पहले अपनी मेंबरशिप रिन्यू कराएंगे.
गुजरात के सभी बंदरगाह खाली करा लिये गए हैं, मछुआरों को समंदर में जाने से रोक दिया गया है और समुद्री तट पर रहनेवाली आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा
दिया गया है. खतरा 29 अक्टूबर से शुरु होगा और 31 अक्टूबर को सुबह होते ही नीलोफर तूफान हिंदुस्तान की हदों से टकराएगा.
25 नवंबर को दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इस पर्व पर सियासत तेज हो गई है.