पटना के एक्जीबिशन रोड इलाके में भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हैं. बिजली का तार गिरने की अफवाह के बाद भगदड़ मची.
बीजेपी नेता सीपी ठाकुर का कहना है कि छठ हादसा और नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके के बाद तीसरी बार जेडीयू सरकार भीड़ को मैनेज करने में फेल हो गई है.
विजयादशमी के मौके पर सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के साथ मिलकर रामलीला मैदान में रावण दहन किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं दिया
गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे का मानना है कि विधानसभा चुनाव में केवल क्षेत्रीय पार्टियों को उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 20 रैलियां करेंगे तो
देश का काम कब करेंगे.
विजयादशमी के मौके पर नागपुर में रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार
सुशासन के पथ पर है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के मुताबिक राज्य में कोई मोदी लहर नहीं हैं. यहां कांग्रेस ने विकास किया है. लिहाजा तीसरी बार भी यहां कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा और प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत-ए ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया.