प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि सत्ता में उनके चार महीने के काम का हिसाब किताब मांगने वालों ने पिछले 60 साल में क्या किया. शनिवार को महाराष्ट्र के
बीड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने किसानों की आत्म6हत्यान का मामला भी उठाया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सोनिया का यह पलटवार नरेंद्र मोदी की करनाल रैली में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के भाषण के जवाब में
था. रोहतक के मेहम में एक चुनावी रैली में सोनिया ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की कामयाबियों अपना बताकर बेच रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज तक से बातचीत में बताया कि उनका गांव जाना पहले से तय था. लेकिन जब से उन्हें हादसे की खबर मिली वह लगातार अधिकारियों के संपर्क
में थे.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह राजनीतिक रिश्ते और व्यक्तिगत रिश्ते अलग-अलग रखते हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना से उनके रिश्ते गठबंधन टूटने के बाद भी मधुर हैं.
तकरीबन डेढ़ लाख भारतीय समेत 20 लाख से ज्यादा हज यात्रियों ने मिना घाटी में आज शैतान को कंकड़ मारने की रस्म अदा की और इसके साथ हज सम्पन्न हो गया, जबकि दुनिया के एक बड़े हिस्से में मुसलमानों ने ईद उल अजहा मनाई.
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने भारतीय वायुसेना की 82वीं वषर्गांठ से पहले शनिवार को कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के समय जिस तरह से लद्दाख में चीन की घुसपैठ
हुई, वह ‘रहस्य’ है. राहा ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल सीमा पर डटे हुए हैं और जमीन का कोई टुकड़ा नहीं छोड़ने वाले हैं.