नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि वह शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. ऐसा कर वह बाला साहेब ठाकरे को अपनी ओर से श्रद्धांजलि देंगे.
शुक्रवार को पटना में मची भगदड़ मामले में पटना के डीएम, एसएसपी और डीआईजी का तबादला कर दिया गया है.
8 सितंबर को दिल्ली के इंडिया गेट से लापता हुई तीन साल की बच्ची जाह्नवी रविवार को मिल गई. पुलिस ने बताया कि जाह्नवी को दिल्ली के ही लाजवंती गुरुद्वारे के बाहर से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फोन करके बच्ची के बारे में जानकारी दी
सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता अभियान के तहत सुबह 4 बजे मुंबई की सड़कों पर झाड़ू लगाई. उनके साथ उनके 9 दोस्त भी थे. उन्होंने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर की है.
नक्सली संगठन 'झारखंड टाइगर्स' से तथाकथित संबंध रखने के आरोप में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
गया था.
नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला बोल रहे हैं. इसपर एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि हार की डर के मारे नरेंद्र मोदी
ऐसा कर रहे हैं.