मारुति के मानेसर प्लांट में हिंसा के बाद इलाके के लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. गांव की पंचायतें मारुति प्रबंधन के समर्थन में आ गई हैं.
आजाद हिंद फौज की पहली महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल (98) का कानपुर में निधन हो गया.
पवित्र अमरनाथ गुफा में हिमलिंगम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की मौत के बढ़ते मामलों से क्षुब्ध सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू कश्मीर सरकार से यात्रियों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता दल तैनात करने को कहा. अब तक, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 97 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आठ जिलों के नाम बदल दिये है. इन जिलों में अधिकांश का गठन पूर्ववर्ती मायावती सरकार में हुआ था और कुछ का बसपा सरकार के राज में नाम बदला गया था.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित देश की अगली गृह मंत्री बन सकती हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट के आगामी फेरबदल में शीला दीक्षित को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है.
श्रीलंकाई टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. पहले श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 138 रनों पर समेट दिया और फिर इसके बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा.
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार को इन मंत्रियों के खिलाफ निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवानी चाहिए. सरकार चाहे तो टीम अन्ना के सदस्यों पर भी लगे आरोपों की जांच करवा सकती है.' टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 मंत्रियों में एक नाम प्रणब मुखर्जी का भी है.
देश के प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. मुखर्जी ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का स्थान लिया है.
दिल्ली में गर्मी और उमस के बावजूद अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं सहित लोगों ने हिस्सा लिया. शाम होने तक जंतर मंतर पर करीब पांच हजार लोग उपस्थित थे.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच साउथवार्क में ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उर्दू अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर वो गुज़रात दंगों के दोषी हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए.
मोदी का इंटरव्यू लेने वाले शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि मोदी का सपना देश का प्रधानमंत्री बनने का है और उन्हें इस बात का पूरा अंदाजा है कि जब तक उनके चेहरे पर लगा दंगे का दाग साफ नहीं होगा वो वहां तक नहीं पहुंच सकते. शाहिद सिद्दीकी ने मोदी के बयान को ईमानदार मानने से इनकार किया.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर लोगों की मौजूदगी काफी कम रही. इसके बावजूद सरकार से टकराव ओर आंदोलन की धार और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है.
डीएनए जांच रिपोर्ट के नतीजे में यह बात सामने आयी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण दत्त तिवारी 32 वर्षीय रोहित शेखर के पिता हैं.
लखनऊ में अपनी नेता मायावती की मूर्ति खंडित किये जाने से नाराज बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात करके सूबे में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
बाबा रामदेव ने टीम अन्ना के आंदोलन में साथ रहने की बात तो कही लेकिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर टीम अन्ना के आलोचनात्मक रुख से असहमति जता दी.
भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर हमला भी जारी रहा. वहीं अन्ना हजारे ने लोकपाल के मुद्दे पर रविवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी. इस बीच शनिवार शाम को जंतर मंतर पर समर्थक भारी संख्या में उमड़े.
गौतम गंभीर के शतक के बाद सुरेश रैना की तूफानी पारी से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली.
मजबूत लोकपाल बिल की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर दिया है. अनशन पर बैठने से पहले अन्ना हजारे ने कहा कि उनका आंदोलन मरते दम तक जारी रहेगा.
अन्ना हजारे ने कहा कि हमें पहले जनलोकपाल चाहिए, उसके बाद ही कोई बात होगी. उन्होंने कहा कि जनता से ही उन्हें अनशन करने की ताकत मिलती है.