scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं

Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 1/6
बिग बॉस-7 में फीमेल कंटेस्टंट का स्टाइल स्टेटमेंट देखने लायक है. एक नजर इन सभी कंटेस्टंट के स्टाइल स्टेटमेंट परः
गौहर खानः गौहर खान को अगर 'बिग बॉस' के घर की फैशन क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. गौहर चाहे सेक्सी ड्रेसेज पहनें या स्कीनी जींस वो अलग ही नजर आती हैं. इसके अलावा ज्वेलरी पर भी गौहर खासा ध्यान देती हैं. गौहर की रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी हॉट बना देती है.

Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 2/6
शिल्पा सकलानीः इस क्रम में दूसरे नंबर पर हैं शिल्पा सकलानी. भले ही शिल्पा को ज्यादा लोग पसंद नहीं करते हों लेकिन उनके ड्रेसिंग सेंस के काफी लोग कायल हैं. शिल्पा के पास मैक्सी ड्रेसेज और ब्राइट कलर के टॉपर्स का अच्छा कलेक्शन है.
Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 3/6
प्रत्युषा बनर्जीः बिग बॉस-7 की उम्र में सबसे छोटी कंटेस्टंट प्रत्युषा बनर्जी अपने लुक के साथ लगातार प्रयोग करती नजर आ रही हैं. हालांकि वो अपने इस एक्सपेरीमेंट से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रही हैं.
Advertisement
Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 4/6
एली एवरामः एली एवराम भले ही कैटरीना कैफ जैसी दिखती हों लेकिन दोनों की स्टाइल में जमीन-आसमान का फर्क है. एली का स्टाइल मंत्र कैजुअल कपड़े ही हैं.
Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 5/6
काम्या पंजाबीः कान्या पंजाबी काफी बोरिंग स्टाइल में नजर आ रही हैं. काम्या पंजाबी ट्राउजर और शर्ट में ही नजर आई हैं. ऐसा लगता है कि काम्या ने कंफर्ट को स्टाइल से ज्यादा तरजीह दी है.
Bigg Boss 7 की हसीनाओं की दिलकश अदाएं
  • 6/6
तनीषा मुखर्जीः तनीषा मुखर्जी जींस और कुर्ती में ही नजर आती हैं, जो बिग बॉस कंटेस्टंट की स्टाइल स्टेटमेंट से मैच नहीं खाता है. तनीषा ने कुछ वेट भी पुटऑन किया है, जिससे उनके कलेक्शन में लूज ट्यूनिक, ट्रैकसूट और हूडीज हैं.

Advertisement
Advertisement