scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया

Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 1/9
महज दो हफ्तों में 'बिग बॉस' के घर का माहौल बदल गया है. नए समीकरण बनने लगे हैं तो पुरानी रणनीतियां काम नहीं आ रही हैं. सोमवार 6 अक्‍टूबर को 'बिग बॉस' के घर में यूं तो कई सारी बातें होने वाली हैं, लेकिन सबसे दिलचस्‍प प्रणीत भट्ट का नया लुक होगा.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 2/9
प्रणीत ने अपनी दाढ़ी को बाय-बाय कह दिया है. 'शकुनी मामा' ने अपनी दाढ़ी का त्‍याग यूं ही नहीं किया है. उन्‍होंने तय किया था कि अगर वह इविक्‍शन से बच जाते हैं तो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 3/9
रविवार को सुकीर्ति की विदाई के साथ 'बिग बॉस-8' का कारवां आगे बढ़ चुका है. 15वें दिन घर के कुछ सदस्य अंग्रेजी में बात करते दिखाई देते हैं. यह घर के नियमों का उल्‍लंघन है, लिहाजा सजा भी मिलती है.
Advertisement
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 4/9
सजा के तौर पर घर की फूड राशनिंग हो जाती है. इस बार सप्‍ताह भर के राशन में सिर्फ दाल और चावल दिया गया है. यानी इस बार हफ्ते भर सिर्फ खि‍चड़ी का सहारा है.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 5/9
वैसे, नियम तोड़ने वालों में पुनीत इस्‍सर, उपेन पटेल, सुशांत, मिनिषा लांबा और डायंड्रा शामिल हैं. इन लोगों को इससे पहले भी समय-समय पर चुनौती दी जाती रही है, लेकिन उनके न मानने पर इस बार यह सजा दी गई है.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 6/9
रविवार के एपिसोड में काम्या, एंडी और सलमान खान की टिप्पणियां पहले ही घरवालों के बीच काफी उथल-पुथल मचा चुकी हैं. इस बीच 'बिग बॉस' मिनिषा को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 7/9
कन्‍फेशन रूम से ही शो में नया ट्विस्‍ट आता है. 'बिग बॉस' हफ्ते के पहले दिन ही नॉमिनेशन प्रक्रिया को अंजाम देते हैं.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 8/9
यानी इस हफ्ते किसी को न तो कुछ प्लान करने का मौका मिला और न ही प्लॉट बनाने का. सबकुछ पिछले हफ्ते की तरह है, लेकिन शनिवार और रविवार के एपिसोड ने काफी कुछ बदल दिया है.
Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया
  • 9/9
गौतम को लेकर घरवालों खासकर लड़कियों का मिजाज पहले ही जाहिर है. लेकिन क्‍या सलमान की क्‍लास ने कई लोगों को नए सिरे से गेम के बारे में सोचने पर विवश किया है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement