हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के नए सीजन में कुछ नया होगा. सलमान के होस्ट करने पर सस्पेंस बरकरार है पर खबर यह भी है कि इस बार होस्ट की जिम्मेदारी रणबीर कपूर संभाल सकते हैं. वैसे हम आपको मिलवाते हैं उन कलाकारों जो बन सकते हैं बिग बॉस 8 का हिस्सा.
फिल्म अभिनेता और वीजे उपेन पटेल बिग बॉस 8 में दिख सकते हैं.
गायक शान का नाम बिग बॉस 8 के संभावित प्रतिभागियों में शामिल है.
बॉलीवुड में कम बैक करते-करते रह गईं संगीता बिजलानी हो सकता है कि बिग बॉस में दिखें. सलमान खान इस शो के होस्ट हैं. ऐसे में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को कंटेस्टेंट के रूप में देखना दिलचस्प होगा.
फिल्म आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों में विलन का रोल करने वाले राहुल देव बिग बॉस 8 में होंगे.
राहुल देव के भाई मुकुल देव भी उनके साथ बिग-बॉस 8 के घर में होंगे.
ग्रैंड मस्ती फेम करिश्मा तन्ना का नाम भी शो के संभिवत प्रतियोगियो में शामिल है.
मॉडल और टीवी एक्टर गौतम गुलाटी का नाम का खुलासा खुद के आर के ने अपने यू ट्यूब चैनल पर किया है.
बिग बॉस में सनी लियोन की विरासत शांती डाइनामाइट संभाल सकती हैं. वह एडल्ट फिल्मों में काम करती हैं.
बिग बॉस की परंपरा रही है कि टीवी इंडस्ट्री की कोई ना कोई 'लायक' बहू इस शो का हिस्सा रहे. तो हो सकता है कि संध्या राठी की पुलिसगीरी बिग बॉस के बाकी प्रतिभागियों को झेलनी पड़े.
बिग बॉस 6 में रश्मि देसाई गेस्ट बनकर पहुंचीं दिखी थी. वह फिल्म दबंग-2 का प्रमोशन करने आई थीं. अब जब सल्लू मियां के साथ फिल्म और विज्ञापन में साथ काम किया है तो हो सकता है कि शो में भी उन्हे मौका मिल ही जाए.
बात बात पर कपड़े उतार देने की धमकी देने वाली पूनम पांडे अगर बिग बॉस 8 का हिस्सा बनीं, तो लाजमी है कि शो के होस्ट से उनकी खूब पटेगी. आखिरकार सलमान खान भी तो हर बात पर शर्ट उतार देते हैं.
खबर है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को बिग बॉस 8 के निर्माताओं की ओर से शो का हिस्सा बनने के लिए 5 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है.
एमटीवी के शो 'गुमराह' और 'फना' के होस्ट करन कुंद्रा भी बिग बॉस 8 में नजर आ सकते हैं.
टीवी सीरीयल 'उतरन' की इच्छा और मीठी का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता के बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक प्रतिभागी होंगी. वैसे भी उतरन कलर्स का ही शो है. तो चैनलवाले टीना को डबल रोल करने के एवज में यह मौका दिला सकते हैं.
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम बिग बॉस के पिछले सीजन में भी उठा था. हो सकता है कि आठवें संस्करण में उन्हें घर में इंट्री मिल जाए.
राजू श्रीवास्तव और केआरके को आप मिस ना करें, इसके लिए भारती का सहारा लिया जा सकता है.
बिग बॉस के इस सीजन में भी छोटे पर्दे का बोलबाला रहेगा. 'सब टीवी' के नाटक चिड़िया घर में मयूरी का किरदार निभाने
वाली देवीना बनर्जी भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. उनके पति गुरमीत भी घर के सदस्य हो सकते हैं. वैसे भी यह जोड़ी लगभग हर रियलिटी शो में नजर आ रही है, तो भला बिग बॉस के निर्माता यह रिकॉर्ड क्यों टूटने देंगे!
मॉडल शर्लिन चोपड़ा बिग बॉस 3 में थीं. लेकिन दोबारा उन्हें प्रतिभागी बनाकर शो के निर्मता नया ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं.
टीवी के संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं.
आपकी 'गुत्थी' यानी सुनील ग्रोवर भी बिग बॉस के घर की शान बढ़ा सकते हैं.
'झलक' में अपने डांस का रंग दिखा रहे एस श्रीसंत भी बिग बॉस के घर में कई नए राज खोल सकते हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' से ताजा सीजन के विनर रजनीश दुग्गल बिग बॉस में भी अपना परचम लहराना चाहेंगे.
ऐसा लगता है कि हैंडसम टीवी स्टार करण टैकर को रियलिटी शो भा गया है. पहले 'झलक दिखला जा' और अब 'बिग बॉस'.
वैसे चर्चा तो बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल को लेकर भी हो रही है.