रविवार को बिग बॉस के घर में खूबसूरत श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘हैदर’ के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं.
शाहिद और श्रद्धा ने कुछ वक्त घर के सदस्यों के साथ बिताया.
सीक्रेट सोसाइटी के दिए चैलेंज घर वासियों के लिए क्या कम थे, अब शाहिद-श्रद्धा ने भी उन्हें अपनी तरफ से नए चैंलेज दे दिए.
सलमान खान के साथ बिग बॉस-08 के मंच पर शाहिद और श्रद्धा ने अपनी फिल्म ‘हैदर’ के गाने ‘बिस्मिल’ पर ठुमके लगाए.
श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म का एक गाना भी गाया, जिस पर शाहिद और सलमान खान ने डांस किया.
अब सीक्रेट सोसायटी के बाकी सदस्यों दीपशिखा नागपाल और आरजे प्रीतम को भी घर के बाकी सदस्यों के साथ शामिल होना पड़ेगा.
सीक्रेट सोसाइटी से पुनित इस्सर के घर में आने से पहले ही अविश्वास का माहौल बन गया था. अब बाकी के सदस्यों के भी घर में आने से तूफान आना पक्का है.
अब सीक्रेट सोसायटी के सदस्यों के पास कोई अधिकार नहीं रहेगा. उन्हें अपने नए दोस्तों के साथ ट्यूनिंग बैठानी होगी.
सलमान खान के इस तरह के डांस के तो उनके फैन्स दीवाने हैं.
शो के दौरान डांस करते सलमान खान.
शो के दौरान अपने ही अंदाज में ‘दबंग’ सलमान खान.
शो के दौरान बिग के प्रतियोगियों से बातचीत करते होस्ट सलमान खान.