बिग बॉस को शुरु हुए आज 37 दिन हो गए हैं और घर का माहौल हमेशा की तरह हंगामाखेज हो चुका है.
एक दिन सेहत खराब रहने के बाद मंदाना अगले दिन तरोताजा नजर आएंगी और टास्क में हिस्सा लेंगी.
सुयश, अमन और दिगंगना बात करते नजर आएंगे कि आज टास्क में मंदाना हिस्सा लेंगी की नहीं.
अमन और
और सुयश एक दूसरे को तकिया मारते दिखेंगे.
प्रिंस मंदाना पर तंज कसेंगे तो
उन दोनों में भी हंगामा होगा.