scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग

Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 1/6
बिस्तर बदल बदलकर सोने की बात पर मंदाना कहती हैं कि वह अपना बिस्तर नहीं बदलेगी. उसके लिए यह मायने नहीं रखता है कि कौन खर्राटे मार रहा है और कौन नहीं. मंदाना कहेंगी कि वह इस बातचीत का हिस्सा नहीं है और अन्य सदस्य प्लान बना सकते हैं. मंदाना के बदलते तेवर देखकर कीथ उनसे अकेले में बात करने की कोशिश करेंगे, वह कहेंगे कि ऐसा करने की क्या जरूरत है.
Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 2/6
कीथ बताएंगे कि युविका की भी रात की नींद खराब हुई है और उसने किसी से एक शब्द नहीं कहा है. वे मंदाना को मना लेते हैं और मंदाना युविका से कहेंगी कि वह एक अच्छी लड़की हैं इसलिए वह उनके साथ एडजस्टमेंट के लिए तैयार हैं. लेकिन मंदाना और कीथ की पार्टनरशिप में तब दरार पड़ने लगती है जब मंदाना कीथ के साथ अपना बिस्तर बदलने से इनकार कर देती है क्योंकि रोशेल कीथ के साथ वाले बिस्तर पर सोना चाहती है.
Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 3/6
इस दौरान मंदाना रोशेल से बात करते हुए उसे नीचा दिखाने की कोशिश करती है. लेकिन रोशेल के सब्र का बांध टूट जाता है और दोनों में बहस शुरू हो जाती है. यह तू-तू मैं-मैं मंदाना और रोशेल के बीच लड़ाई में तब्दील हो जाती है, जबकि कीथ बहुत शांत नजर आते हैं.
Advertisement
Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 4/6
फिर दिन की शुरुआत बिग बॉस के इस गाने के साथ होती है कि किसमें कितना है दम. किश्वर यह भांप जाती हैं कि किस तरह उनके साथी अमन काम के समय कन्नी काटने की कोशिश करते हैं तो वह अमन का मजाक बनाने लगती है.
Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 5/6
मंदाना और रोशेल के बीच चिल्ला-चिल्ली होती और आखिर में रोशेल टूट जाती हैं और वह अपने बॉयफ्रेंड की बाहों में रोती नजर आती हैं. रॉशेल सभी से कहती है कि उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ अकेले में कुछ समय बिताना है
Bigg Boss 9: मंदाना और रोशेल में छिड़ी जंग
  • 6/6
रोशेल और प्रिंस अपने मतभेद दूर करते है. यही नहीं, रोशेल कीथ पर ताना कसते हुए कहती है कि उन्होंने उस समय नियमों का उल्लंघन कि‍या है जब मंदाना वॉशरूम में थी और वह वॉशरूम के पास ही बैठे थे. कप्तानी के लिए विकास और युविका को किश्वर और अमन से मुकाबला करना होगा. टास्क के दौरान घर के सदस्य इन जोड़ि‍यों का ध्यान बंटाने की कोशिश करते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement