आज घर में वाइल्ड कार्ड रिषभ सिन्हा की एंट्री होगी. रिषभ की एंट्री के साथ ही घर के सदस्य समझ जाएंगे कि मुश्किलों के दौर का आगाज हो गया है.
रिषभ एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. जब घर के लोग रिषभ सिन्हा से पूछेंगे कि वे क्या
करते हैं तो उनका जवाब होगा, 'मैं कमाल करता हूं.'
गेम में नया ट्विस्ट डालते हुए बिग बॉस की घोषणा होगी कि आज ओपन नॉमिनेशन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. घर के तीन
सदस्यों की तस्वीरें जलाकर नॉमिनेशन किया जाना होगा.
रिषभ स्विमिंग पूल साफ करने लगता है तो रोशेल उसका आभार जताती है.
दिगंगना रिषभ सिन्हा के साथ अपने अतीत पर झलक डालती नजर आएंगी. वह खुलासा करेगी कि दोनों एक ही फिक्शन शो का हिस्सा
रहे हैं और उनकी वजह से ही उसे शो छोड़ना पड़ा.
रोशेल पूल में मस्ती करती दिखेंगी.
रोशेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल में पानी का लुत्फ लेती दिखेंगी है.
किश्वर रोशेल को रिषभ की बातों का मतलब समझाएंगी तो रोशेल उस
पर अपना गुस्सा निकालेगी.