आज के एपिसोड को उपेन और करिश्मा स्पेशल एपिसोड कहा जाए, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि आज घर के इस नए लव बर्ड की चर्चा खूब होगी.
सिर्फ चर्चा ही नहीं दोनों सदस्यों को एक दूसरे के साथ किस करते हुए भी देख जाएगा. संभावना सेठ और सना खान उपेन की बातें करते नजर आएंगी.
वे कहेंगी कि वे बहुत ही अच्छा इनसान है और करिश्मा से असल में प्यार करता है. लेकिन करिश्मा के बारे में वे कहेंगी कि हो सकता है वह गेम खेल रही हो.
संभावना कहेंगी कि करिश्मा को अपने ब्वॉय फ्रेंड को लेकर कोई चिंता नहीं है और अगर ऐसा होता तो वह उपेन के साथ इतना खुलकर पेश नहीं आतीं.
डिंपी भी संभावना और सना की बातचीत में शामिल हो जाएंगी. वे कहेंगी कि उपेन ने फिनाले शूट के दौरान करिश्मा को प्रपोज किया था और उसे उसके बॉयफ्रेंड की
लाउंज 'एस्कोबार' में आग लगने की खबर भी दी थी. इस खबर के बाद करिश्मा का रुझान उपेन की तरफ ज्यादा हो गया था.