scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी

फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 1/14
अंतरराष्‍ट्रीय 'हॉट योगा' चेन चलाने वाले भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले से ही यौन शोषण और बलात्‍कार के मामले का सामना कर रहे बिक्रम पर अब नस्‍लवादी, स्‍त्रीविरोधी, होमोफोबिया और हिंसक होने के आरोप लगे हैं.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 2/14
डेली मेल के मुताबिक, यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी सलाहकार मीनाक्षी जाफा-बोडन ने लगाए हैं, जिनका दावा है कि बिक्रम ने उन्‍हें और उनकी आठ साल की बेटी को निर्वासित करने की धमकी देकर उनसे जबरदस्‍ती इस्‍तीफा ले लिया.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 3/14
बोडन की वकील कार्ला मिनार्ड का कहना है कि उनकी मुवक्किल उन चंद लोगों में शामिल है जिसने 69 वर्षीय बिक्रम चौधरी के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्‍मत दिखाई और नतीजतन योग गुरु ने जबरन उनसे इस्‍तीफा ले लिया.
Advertisement
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 4/14
मीनाक्षी ने दाखिल कागजात में कहा है कि बिक्रम चौधरी ने उसे कंपनी से मिली कार पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था और उसे बेटी समेत कंपनी की ओर से मिले हुए घर से निकाल दिया था. इसके बाद बिक्रम ने उनके ग्रीन कार्ड एप्लीकेशन को गलत साबित करने की धमकी भी दी थी.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 5/14
मीनाक्षी लॉस एंजेलिस स्थित चौधरी के योगा कॉलेज ऑफ इंडिया में काम करती थीं. इसी दौरान उन्हें चौधरी की ट्रेनिंग कांफ्रेंस में हुए यौन हमलों के आरोपों के बारे में पता चला. जब मीनाक्षी ने इन आरोपों की तह में जाने की कोशिश की तो उनसे कहा गया कि वे इस मामले आगे ना ही बढ़ें तो अच्‍छा रहेगा.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 6/14
जब उन्होंने इस सलाह को अनसुना कर दिया तो उन्हें चौधरी और उनके दूसरे कर्मचारियों की ओर से धमकी मिलने लगी. मीनाक्षी का कहना है कि आखिरकार मार्च 2013 को उनसे जबरन इस्‍तीफा ले लिया गया. उनका कहना है कि उन्‍होंने इस्‍तीफे के कागज पर इसलिए साइन कर दिए क्‍योंकि उन्‍हें बिक्रम चौधरी से शारीरिक हिंसा का खतरा था.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 7/14
मीनाक्षी ने जो मुकदमा दायर किया है उसके मुताबिक बिक्रम चौधरी के योगा स्‍कूल का माहौल बेहद अनियंत्रित, स्‍त्रीविरोधी, होमोफोबिया से ग्रसित, जातिवादी, यौन शोषण और अहिंसक है.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 8/14
इस मुकदमे में कहा गया है कि बिक्रम, जो खुद को सुपरमैन और गौतम बुद्ध से जोड़ते हैं वह दरअसल, जातिवादी, होमोफोबिया से ग्रस्‍त और नारी विरोधी हैं.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 9/14
मीनाक्षी का कहना है कि बिक्रम अपनी महिला कर्मचारियों और दूसरी महिलाओं को को 'बिच' कहकर पुकारता है. उन्‍होंने कहा कि बिक्रम ने एक बार कहा था, 'यह सच है कि एड्स गे संबंधों की वजह से होता है, लेकिन ऐसे लोग मुझसे प्‍यार करते हैं, वे बिक्रम से प्‍यार करते हैं.'
Advertisement
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 10/14
मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि बिक्रम अफ्रीकी-अमेरिकी छात्रों के साथ दूसरों से अलग व्यवहार करता है. बिक्रम अकसर कहते हैं, 'ये काले मेरा योगा समझ ही नहीं पाते हैं.'
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 11/14
इससे पहले मई में दर्ज मुकदमों में बिक्रम पर बलात्‍कार, यौन शोषण और मानव तस्‍करी के भी आरोप लगे थे. केस करने वाली महिलाओं के नाम जेन डो 1 और जेन डो 2 बताए गए थे. यही नहीं मार्च में 29 वर्षीय सारा नाम की एक महिला ने केस दायर कर कहा था कि चौधरी ने उसका यौन शोषण किया और बतौर योगा टीचर उसका करियर बर्बाद कर दिया.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 12/14
गौरतलब है कि बिक्रम चौधरी का जन्‍म कोलाकाता में हुआ था, जहां उसने तीन साल की उम्र से ही योग सीखना शुरू कर दिया था. उसका दावा है कि वह अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपतियों निक्‍सन, रीगन और क्लिंटन को योगा सिखा चुका है.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 13/14
बिक्रम ने लेडी गागा, मेडोना, जेनिफर एनिस्‍टन और टेनिस चैम्पियन एंडी मरे समेत कई हस्तियों को योगा सिखाया है.
फोटो: कुछ इस तरह योग सिखाते हैं 'हॉट योगा गुरु' बिक्रम चौधरी
  • 14/14
बिक्रम के योगा स्टाइल को 'बिक्रम' के नाम से जाना जाता है, जिसमें योगा के 26 आसन हैं और जिन्‍हें 100 फारेनहाइट के तापमान वाले कमरे में किया गया जाता है.
Advertisement
Advertisement