scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें

बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 1/52
बॉलीवुड की ‘बिल्‍लो रानी’ बिपाशा बसु 7 जनवरी 2012 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 2/52
जब बिपाशा 17 साल की हुईं तो उन्होंने मॉडलिंग में करियर की शुरुआत की.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 3/52
बचपन में रंग काला होने की वजह से बिपाशा की सहेलियां अक्सर उन्हें कुरूप कहा करती थीं. अपने इन्हीं दुखों से उबरने के लिए बिपाशा अपना ध्यान पढ़ाई-लिखाई में लगाती थीं.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 4/52
फोर्ड सुपर मॉडल ऑफ दि वर्ल्‍ड का खिताब जीत कर उन्होंने यह साबित किया कि वे बेहद ही खूबसूरत हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 5/52

मॉडल से अभिनेत्री बनीं बिपाशा ने हिंदी सिने जगत के स्‍थापित अभिनेता अक्षय कुमार और दिग्‍गज कलाकारों के बच्‍चों बॉबी देओल और करीना कपूर के साथ 2001 में फिल्‍म ‘अजनबी’ से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत की.

बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 6/52
अजनबी फिल्‍म के लिए बिपाशा को फिल्‍मफेयर का सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 7/52
मॉडलिंग से फिल्‍मी करियर में कदम रखनेवालीं बिपाशा की दूसरी हिंदी फिल्‍म थी विक्रम भट्ट की थ्रिलर ‘राज़’.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 8/52
'राज' फिल्‍म में बिपाशा के हॉट दृश्‍यों ने इसे और रोमांचक बना दिया. बिपाशा, डीनो मोरिया अभिनीत यह फिल्‍म उस साल सबसे ज्‍यादा बिजनेस करनेवाली और हिट फिल्‍म रही.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 9/52
'राज' फिल्‍म के लिए बिपाशा फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित भी हुईं.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 10/52
साल 2002 में आई एक और थ्रिलर फिल्‍म ‘जिस्‍म’ में बिपाशा और अभिनेता जॉन अब्राहम की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री नजर आई.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 11/52
‘जिस्‍म’ के लिए बिपाशा को सर्वश्रेष्‍ठ नकारात्‍मक भूमिका के लिए फिल्‍मफेयर अवॉर्ड में नामांकन भी मिला.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 12/52
फिल्‍म ‘ऐतबार’ में बिपाशा ने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया. फिल्‍म में बिपाशा सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और अपने प्रेमी जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 13/52
फिल्‍म ‘अपहरण’ में बिपाशा ने सीधी-सादी मेघा नाम की एक शिक्षित और आधुनिक लड़की का किरदार निभाया.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 14/52
फिल्‍मकार मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ में बिपाशा एक आक्रामक, महत्वाकांक्षी लड़की निशिगंधा के किरदार में नजर आईं. इस फिल्‍म के लिए भी बिपाशा सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्रियों में नामांकित हुईं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 15/52
बॉलीवुड की इस हसीना ने अपनी हर फिल्‍म में हुस्न का जादू चलाया है. फिल्‍म ‘धूम-2’ में बिपाशा ने दो भूमिका निभाई थी और मचा दी थी बॉक्‍स ऑफिस पर धूम.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 16/52
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और मिनिषा लांबा अभिनीत फिल्‍म ‘बचना ऐ हसीनो’ में बिपाशा का जादू सिर चढ़कर बोला.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 17/52
साल 2006 में आई फिल्‍म ‘ओमकारा’ से अभिनेत्री बिपाशा बसु बन गईं बॉलीवुड की ‘बिल्‍लो रानी’. फिल्‍म का नौटंकी नृत्य ‘बिड़ी जलाई ले’ आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 18/52
सैफ अली खान के साथ साल 2007 में आई फिल्‍म ‘रेस’ में बिपाशा ने एक जुनूनी और महत्वाकांक्षी लड़की के चरित्र को निभाया था.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 19/52
बिपाशा बॉलीवुड कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है. बिपाशा की पिछली फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ में उन्होंने अपने से छोटे रणबीर कपूर के साथ काम किया.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 20/52
मुंबई में सहारा के लिए नए साल के आयोजन मौके पर बॉलीवुड हॉट स्‍टार बिपाशा बसु ने ठुमके लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 21/52
बिपाशा ने अपने कैरियर की शुरूआत में काफी हॉट सीन दिए थे.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 22/52
रितुपर्णो घोष की बंगाली फिल्म ‘शोब चरित्रो काल्पोनिक’, सुदीप्तो चटोपाध्याय की ‘पंख’ और राहुल ढोलकिया की ‘लम्हा’ जैसी फिल्मों में वे नए अंदाज में दिखाई दी.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 23/52
एक सर्वेक्षण में बिपाशा बसु को सबसे सेक्‍सी और हॉट करार दिया गया था.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 24/52
रोहित रॉय ‘शौकीन’ फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं और उन्होंने बिपाशा बसु को लीड रोल के लिए एप्रोच किया है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 25/52
रसगुल्ला खाना और कोलकाता में अपने पुराने दोस्तों के साथ गपियाने-बतियाने में बिपाशा बसु विश्वास करती हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 26/52
बिपाशा बसु बांग्ला फिल्मों के ऑफर आते ही फौरन हां कर देती हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 27/52
फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु को पर्दे पर चुंबन दृश्य करने में संकोच है. हालांकि उन्होंने फिल्म ‘जिस्म’ में बोल्ड, फिल्म ‘ओंकारा’ में कामोत्तेजक आइटम नंबर और ‘धूम’ और ‘प्लेयर्स’ फिल्म में बिकनी पहनने वाली भूमिका अदा की है.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 28/52
बॉलीवुड में 11 साल के लंबे कैरियर के दौरान बिपाशा ने केवल दो चुंबन दृश्य किया है. पहला जॉन अब्राहम के साथ ‘जिस्म’ में और दूसरा रणवीर कपूर के साथ ‘बचना ए हसीनों’ में.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 29/52
साल 2011 में अमर सिंह के साथ कथित तौर पर बिपाशा बसु की बातचीत की टेप को सार्वजनिक किए जाने के बाद बंगाली बाला विवादों में छा गईं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 30/52
बिपाशा बसु आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ में बिकिनी पहने नजर आएंगी.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 31/52
फिलहाल खबरें ऐसी भी हैं कि बिपाशा फिल्म 'दम मारो दम' के हीरो राना डग्गूबाती को डेट कर रही हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 32/52
डब्बू रतनानी ने हाल ही में बिपाशा बसु का फोटोशूट किया. फोटोशूट की थीम थी लिप्स लाइक बिप्स.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 33/52
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने फिटनेस का पूरा-पूरा ध्‍यान रखती हैं. बिपाशा ने फिटनेस पर आधारित डीवीडी 'लव योरसेल्‍फ' मार्केट में मौजूद है.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 34/52
न्यूयार्क लोटो नामक एक एड में बिपाशा बसु ने काम किया था, जिसमें उन्होंने नग्न तस्वीरें दी थीं. यह विज्ञापन 1999 में शूट हुआ था.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 35/52
लगभग दस साल तक एक दूसरे के साथ रहे बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का रिश्ता साल 2011 में खत्म हो गया था.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 36/52
हॉलीवुड के बैनर तले बनी सिंगुलैरिटी बिपाशा बसु की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी जो इस साल 2012 में प्रदर्शित होगी.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 37/52
अभिनेत्री बिपाशा बसु को मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने से कोई गुरेज नहीं है. बिपाशा मानती हैं कि ऐसी फिल्मों में आराम से काम करने के लिए अपने ईगो को किनारे रख देना होता है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 38/52
'ओमकारा' में बिपाशा ने आयटम गर्ल के रूप में ‘बीड़ी जलाइले पिया, जिगर में बड़ी आग है’ और ‘बिल्लो रानी...’ जैसे गीत गाये तो यह उनके जिस्म फिल्म की भूमिका का ही विस्तार था.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 39/52
बिपाशा बसु को सेक्स अपील और सेक्सी दिखने से कोई ऐतराज नहीं है.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 40/52
बिपाशा बसु का मानना है कि लड़की भीगी हुई साड़ी में सबसे ज्यादा सेक्सी लगती है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 41/52
बिपाशा बसु का मानना है कि उनकी उम्र में रिवर्स गियर सा लग गया है. वे बढती उम्र के साथ और यंग दिखती हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 42/52
बिपाशा बसु ट्विटर पर सक्रिय हैं. वे अकसर ही विभिन्न मुद्दों पर अपना मत रखती है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 43/52
बिपाशा बसु ने कहा है कि मेरा सीक्रेट है, खाना और वर्क आउट करना. और सबसे खास बात यह है कि मैं जिंदगी से प्यार करने वाली एक खुशमिजज लड़की हूं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 44/52
बिपाशा कहती है कि 15 दिसंबर 1996 के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई. वे सिंपल साइंस स्टूडेंट से मैं मॉडल बन गई.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 45/52
15 दिसंबर 1996 को ही बिपाशा बसु ने फोर्ड सुपर मॉडल ऑफ दि वर्ल्ड का खिताब जीता था.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 46/52
बड़े पर्दे पर बोल्ड किरदार निभाने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु निजी जीवन में भी काफी बोल्ड हैं. वे पुरुष प्रधान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ होने वाली ज्यादतियों के विरोध में खुलकर आवाज उठाती रही हैं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 47/52
बिपाशा अपनी बात कहती हैं, मैं सच कहने से डरती या हिचकिचाती नहीं हूं.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 48/52
हिट फिल्म 'रेस' के सिक्वल से बिपाशा बसु को हटा दिया गया था. इसके बाद बिपाशा ने निर्मातों से यही सवाल पूछा था कि मुझे रेस के सिक्वल में क्यों नहीं लिया गया?
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 49/52
ग्लैमरस बिपाशा बसु की मांग आज भी मॉडलिंग व‌र्ल्ड में बरकरार है. या यूं कहें कि हाल के दिनों में उनकी मांग और बढ़ गई है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 50/52
बिपाशा बसु पहली अभिनेत्री बन गई हैं, जो पुरुषों के प्रोडक्ट की ब्रांड अंबेसडर बनी हैं. उन्हें हाल में पुरुष डियोड्रेंट का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है.
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 51/52
बिपाशा बसु अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं. वे चाहे कितनी भी व्यस्त हों, जिम जाना वे कभी मिस नहीं करतीं.
Advertisement
बिंदास बिपाशा बसु की शोख अदाए...। बिपाशा की हॉट तस्‍वीरें
  • 52/52
बिपाशा उन लोगों में से नहीं हैं जो सप्ताह में तीन या चार दिन ही जिम जाते हैं. उनका मानना है कि जब हम खाना रोज खाते हैं तो जिम भी रोजाना जाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement