बंगाली बाला बिपाशा ने अपने फिल्म राज 3 के प्रोमोशन के लिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स का मंच चुना.
बिपाशा बसु शो के तीनों जजों के साथ; (बाएं से) गीता कपूर, मर्जी पेस्टोनजी और फराह खान.
बिपाशा ने फिल्म में शान्या का किरदार निभाया है, जो हर अवार्ड जीतती हैं.
लेकिन तभी सब खत्म हो जाता है जब एक दूसरी अभिनेत्री संजना (ईशा गुप्ता) फिल्मों में कदम रखती हैं.
धीरे-धीरे सब शान्या को भूलने लगते हैं और संजना दर्शकों की फेवरेट बन जाती है.
और इसके बाद आदित्य (इमरान हाशमी) भी शान्या को भूलने लगता है और संजना के करीब चला जाता है.
इसके बाद शान्या आदित्य को पाने के लिए काले जादू का सहारा लेती है.
अभिनेत्री बिपाशा बसु यह स्वीकार करती हैं कि उन्होंने फिल्म 'राज 3' में सबसे बेहतरीन अभिनय किया है.
बिपाशा ने कहा कि मैंने करियर का अब तक का सबसे अच्छा अभिनय किया है और मुझे नहीं लगता कि मैं आगे इससे बेहतर कर पाउंगी.
हर दिन संघर्षपूर्ण था, मैं भावनात्मक रूप से बुझ गई थी, थक गई थी.
बिपाशा ने कहा कि मैं इसे जल्द खत्म करना चाहती थी कि क्योंकि यह मुझे बहुत परेशान कर रहा था.
फिल्म 'राज 3' के जरिए बिपाशा पहली बार अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी.
बिपाशा का कहना है कि फिल्म के सेट पर जहां हर कोई काफी दबाव में नजर आता था वहीं इमरान बिल्कुल निश्चिंत रहते थे.
‘राज 3’ में बिपाशा बसु काला जादू का सामना करते दिखाई देंगी लेकिन हकीकत में उनकी दोस्त काला जादू का शिकार हो गई थीं.
काला जादू पर आधारित यह फिल्म सात सितम्बर को प्रदर्शित होगी.
बिपाशा और फराह खान फोटोग्राफरों को पोज देते हुए.