बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री बिपाशा बसु ने खुदरा कंपनी प्रोमार्ट ने नये लोगो का अनावरण किया.
नये ब्रांड के अनावरण के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पुनीत अग्रवाल (प्रोमार्ट रिटेल) भी इस मौके पर मौजूद रहे.
बिपासा बसु ने कहा कि प्रोमार्ट कंपनी नये ब्रांड के साथ लोगों को 365 दिन छूट उपलव्ध करा रही है, जिससे लोग छूट का लाभ कभी भी उठा सकते हैं.
यह कंपनी फैशन के क्षेत्र में पूरे देश में छोटे शहरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
कंपनी के सीईओ ने दावा किया कि कंपनी पूरे वर्ष अपने ब्रांड में 25-60 प्रतिशत की छूट दे रही है, जो पूरे देश में प्रोमार्ट के स्टोर में उपलव्ध होगा.
प्रोमार्ट के नए लोगो के साथ टैग लाइन है, 'डिस्काउंट इन द फैशन'.
प्रोमार्ट के नए लोगो का अनावरण बिप्स ने मुम्बई के बांद्रा में किया. इस मौके पर फैशन जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं.
प्रोमार्ट का कहना है कि हमारे ब्रांड की खासियत यह रहेगी कि हम साल के सभी दिनों में डिस्काउंट देंगे.
बिपाशा बसु ने प्रोमार्ट के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की.
बॉलीवुड ब्यूटी बिपाशा ने कहा कि लोगों को फैशनेबल कपड़े खरीदने के लिए स्पेशल डिस्काउंट वाले दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.
प्रोमार्ट के नए लोगो के अनावरण के मौके पर एक रैंप वॉक का आयोजन हुआ.
रैंप वॉक में फैशन जगत के नामी सितारों ने वॉक की.
फैशन जगत की हस्तियों ने प्रोमार्ट के फैशनेबल कपड़ों को पहनकर वॉक की.
प्रोमार्ट ने पुरुषों के परिधान भी पेश किए हैं.
प्रोमार्ट के फैशन रैंप वॉक चलती एक मॉडल.
पुरुष परिधान को रैंप पर चलकर पेश करता एक मॉडल.
पैंट और टीशर्ट के साथ फैशन भी प्रोमार्ट ने उपलब्ध कराया है.
गर्मियों के कपड़ों में फैशन को प्रस्तुत करती एक मॉडल.
प्रोमार्ट के लोगो के अनावरण के मौके पर रैंप पर जलवे बिखतरी मॉडल.
लाल रंग की ड्रेस पहनकर एक मॉडल ने फैशन को परिभाषित किया.
प्रोमार्ट ने जालीदार कपड़े की रेंज भी उपलब्ध कराई है.
जींस पैंट के साथ टीशर्ट का फैशन पुराना जरूर है, लेकिन इसमें काफी कुछ नया करने को है. इस ड्रेस ने यही दिखाने की कोशिश है.
जींस पैंट के साथ पुरुष इस फैशन को भी चुन सकते हैं. असेसरीज के तौर पर टोपी भी साथ है.
प्रोमार्ट के लिए कैटवॉक करती एक फैशन मॉडल.
प्रोमार्ट के लिए कई फैशन मॉडल्स ने कैटवॉक किया.
प्रोमार्ट के लोगो के अनावरण के मौके पर रैंप पर जलवे बिखतरी मॉडल.
प्रोमार्ट के लिए रैंप पर चलने वाले सभी पुरुष व महिला मॉडल एक साथ रैंप पर आए.
बिपाशा बसु ने कहा कि फैशन समय की जरूरत है और हम इससे अछूते नहीं रह सकते.