बी-टाउन के कूल डूड प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने हाल ही में एक पार्टी होस्ट की. पार्टी में दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनोट और फरहान अख्तर से लेकर सोहेल खान तक उनके दोस्तों की लंबी फेहरिस्त मौजूद थी. रितेश के पास पार्टी के लिए दो बड़े कारण थे. पहला उनका जन्मदिन और दूसरा उनकी पत्नी डॉली सिधवानी के क्लोदिंग ब्रांड की लॉन्चिंग.
रितेश ने साल 2001 में अपने खास दोस्त फरहान अख्तर के साथ 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' की शुरुआत की. उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी...'दिल चाहता है'. पार्टी के दौरान रितेश की डिजाइनर दोस्त नंदिता महतानी भी मौजूद थीं.
यूं तो पार्टी में बॉलीवुड की नई पीढ़ी के कई दिग्गज मौजूद थे. लेकिन लेस शीर शर्ट के साथ व्हाइट स्कर्ट में 'क्वीन' कंगना रनोट का जलवा सबसे जुदा था. कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वह अपनी फीस बढ़ाने वाली हैं.
ब्लैक गाउन में एली अबराम का यह लुक पार्टी में कई लोगों को 'वायरल' कर गया होगा.
इनसे मिलिए, ये हैं डियानी पांडे. डियानी सेलेब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट हैं और इनको देखने के बाद यही समझ आता है कि उनकी नजर फिटनेस से लेकर फैशन तक हर जगह है.
खूब जमा रंग, जब मिल बैठे दो यार... प्रसून जोशी और अनिल कपूर. अनिल कपूर के फैंस के लिए एक खास खबर यह भी है कि उनके मशहूर टीवी सीरीज '24' को एक बार फिर प्रसारित किया जा रहा है.
'फरारी की सवारी' करने वाले शरमन जोशी अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ.
चार देवियां... कल्की कोचलीन, रिचा चड्डा, अधूना अख्तर और सारा. वैसे अनुराग 'कांड' के बाद रिचा और कल्की को एकसाथ देखना अच्छा लगता है. खबर है कि अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी किसी जूनियर के साथ दिल लगा रहे हैं!
सिनेमाई पर्दे पर सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय जैकी भगनानी.
'जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा कैसा है...' इमरान खान पत्नी अवंतिका के साथ. दोनों को हाल ही में माता-पिता बनने का सुख मिला है.
...तो रितेश की पार्टी में रितेश भी आए थे. अच्छा लगा रितेश अपने 'हमशक्ल्स' को लेकर नहीं आए. वरना चार रितेश हो जाते हैं. माय गॉड!
बॉलीवुड की 'बिजली' अनुष्का शर्मा. मैडम जी, अगर आप ऐसे लुक देंगी, तो अच्छे-अच्छों की फॉर्म खराब हो सकती है. वैसे, घबराइए मत! बुरा दौर है बीत जाएगा... आमीन!
शमिता शेट्टी अपनी 'बिग सिस्टर' शिल्पा और साथ में हैं उनके 'जीजा जी' राज कुंद्रा. शमिता से याद आया, आपने 'बिग बॉस-8' का टीजर देखा क्या...?
रितेश 2015 में अपनी पुरानी दोस्त जोया अख्तर के साथ फिल्म 'दिल धड़कने दो' लेकर आ रहे हैं. दोनों इससे 'लक बाय चांस' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में साथ काम कर चुके हैं.
'हुआ छोकरा जवां रे...' अर्जुन कपूर को देखकर तो यही बात समझ आती है.
अली फैजल को आपने हाल ही 'बॉबी जासूस' में देखा. अली रितेश सिधवानी के साथ 'फुकरे' में काम कर चुके हैं.
ये हैं एक 'एंजल' और 'डेविल' इनका यार.. नरगिस फखरी.
पार्टी में चंकी पांडे इन्हीं दो हसीनाओं के साथ नजर आएं. माफ कीजिएगा... 'आईएम जोकिंग..!'
पार्टी में 'लास्ट लोकल' से अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ आए अभय देओल.
दीपिका पादुकोण के भी जलवे हैं. भई, अब दीवाली में कोई आपको 'हैप्पी न्यू ईयर' विश करे और लोग उसे हाथों-हाथ लेने की तैयारी में हों तो आप क्या कहेंगे. वैसे दीपिका इन दिनों 'फैनी' को 'फाइंड' करने में भी जुटी हुई हैं.
हां, जरा सभी साइड हो जाइए... 'साहब' यानी कि जिमी शेरगिल अब 'तमंचे पर डिस्को' करने वाले हैं.
आपको पता है कि राजकुमार हिरानी इस वक्त क्या सोच रहे हैं. 'अब प्रोड्यूसर की पार्टी है तो सिर्फ एक्टर्स रंग जमाए यह जरूरी तो नहीं.'
जय हो...! डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान. (अब हर बार सलमान खान के भाई लिखा जाय यह जरूरी तो नहीं.)
अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा के साथ जेंटलमैन लुक देते विवेक ओबराय. प्रियंका कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं.
पार्टी के दौरान कैजुअल लुक में कुणाल कपूर. कुणाल हाल ही नई दिल्ली में एक ज्वेलरी शो के दौरान रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए थे.
रितेश की पार्टी में ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की.
...और ये हैं 'लीला' के 'राम' 'रणवीर चिंग'. मलतब कि रणवीर सिंह.
लास्ट बट नॉट द लीस्ट... दोस्त की पार्टी में रंग तो दोस्तों के साथ ही जमता है. फरहान अख्तर रितेश की पार्टी को चीयर अप करते हुए.
रितेश को उनके जन्मदिन पर जावेद अख्तर भी शुभकामना देने आए थें.