बॉलीवुड में फैशन और ग्लैमर की खास जगह है. जिंदगी से लेकर हमारे कपड़े और फैशन का तरीका बहुत कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को कॉपी करता दिखाई देता है. ग्लैमर की अगर बात करें तो आजकल जो फैशन बॉलीवुड हीरोइन अपनाती हैं वो हमारे समाज में लड़कियों के बीच सिर्फ पोपुलर ही नहीं होता, बल्कि एक ट्रेंड बन जाता है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पूरा ध्यान रखती हैं कि उनका फैशन स्टेट्स कैसा है और उनके स्टाइल फैन्स के लिए फोलो करने लायक है कि नहीं. खासतौर पर इन एक्ट्रेस को जब हजारों नजरें घूर रही होती हैं जैसे रिएल्टी शो में या किसी पार्टी में तब उनके फैशन और ग्लैमर के जलवे निराले ही होते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और उनके स्टाइल पर-
कंगना रनोट के स्टाइल स्टेटमेंट के तो कई लोग कायल हैं. कंगना हाल ही में एक इवेंट में ऊपर से नीचे तक ब्लूबेरी से लदी नजर आईं.
मुग्धा गोडसे की पिंक ड्रेस और उसके साथ फिटेड कार्डिगन काफी कूल और स्मार्ट लग रहा था. मुग्धा के स्टाइल ने मन मोह लिया.
शजान पद्मसी फ्लोरल ड्रेस के साथ कम मेकअप में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली वाणी कपूर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं.
कियारा आडवाणी लाइफ ओके अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं.
'मेरे डैड की मारुती' से सुर्खियों में आईं रिया चक्रवर्ती भी लाइफ ओके अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर शिरकत करने पहुंची. शिमोन के शाइनी टू-पीस ड्रेस में रिया काफी खूबसूरत लग रही थीं हालांकि उनका लिप शेड कुछ बेहतर हो सकता था.
लाइफ ओके अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर टिस्का चोपड़ा का अंदाज कुछ बदला-बदला नजर आया. टिस्का शीर साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आईं.
ट्विंकल खन्ना का ये कॉम्बिनेशन उन पर काफी जंच रहा था.
हाल ही में एक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची करीना कपूर नम्रता जोशीपुरा टॉप और जारा उमरीगर की पेंसिल स्कर्ट में नजर आईं. बेबो का ये अंदाज काफी स्टाइलिश था.
एक्ट्रेस श्रीदेवी हाल ही में एक रेड कार्पेट इवेंट मे कुछ इस अंदाज में नजर आई थीं. श्रीदेवी ब्लैक प्लाजो पैंट और फुल स्लीव्स व्हाइट शर्ट में बहुत स्मार्ट लग रही थीं.
काले रंग की कैप और स्नीकर्स के साथ ग्रे टैंक टॉप और ब्लू डेनिम में मस्तमौली आलिया भट्ट.
मुंबई में आउटिंग के लिए निकली शिल्पा शेट्टी रिवर आइसलैंड स्ट्रिप्ड स्कर्ट में नजर आईं.
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने पहुंची रिचा चड्ढ़ा फ्लावरी ड्रेस में नजर आईं. मिस मोर की इस कलरफुल ड्रेस के साथ उनके फुटवियर की पसंद बिल्कुल हटकर थी.
कल्कि कोचलिन सेमी-शीर कुर्ता और व्हाइट पैंट्स में काफी खूबसूरत नजर आईं.