बॉलीवुड की सभी टॉप हीरोइन ने जबरदस्त आइटम नंबर दिए हैं और इन गानों पर सबने जमकर एक्सपोज भी किया है. ये आइटम नंबर दर्शकों के बीच लोकप्रिय भी बहुत हुए. प्रियंका चोपड़ा भी आखिर आइटम नंबर देने वाली हीरोइन की श्रेणी में आ गई हैं. प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म 'राम लीला' में एक ऐसा ही आइटम नंबर कर रही हैं.
ऐश्वर्या राय ने भी फिल्म 'शक्ति' में शाहरुख खान के साथ एक आइटम नंबर देकर सबको हैरान कर दिया था. 'इश्क कमीना...' नाम के इस गाने ने खूब धूम मचाया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा ऐश का फिल्म 'बंटी और बबली' में 'कजरारे...' भी बहुत लोकप्रिय हुआ था और साल 2005 में खूब चला भी था.
करीना कपूर का आइटम नंबर 'फेविकॉल...' अभी उनके फैन्स की जुबान से उतरा भी नहीं है. इस गाने में देसी अंदाज में ठुमके लगाने के लिए करीना ने अपने सॉफिसटिकेशन को भी किनारे कर दिया.
दीपिका पादुकोण 'दम मारो दम' के टाइटल सॉन्ग में बहुत हॉट नजर आईं.
अग्निपथ में कटरीना कैफ की चिकनी चमेली को तो कोई भूल ही नहीं सकता है. फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'जोकर' बहुत बुरी तरह पिटी थी, लेकिन इसके आइटम नंबर 'काफिराने...' को तो शायद ही कोई भूले.
फिल्म 'दोस्ताना' में 'शटअप एंड बाउंस...' गाने में शिल्पा की पिक्चर परफेक्ट हर किसी को याद है. यह शिल्पा के करियर का सबसे हिट गाना रहा है.