आखिरकार बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी ने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचा ही ली. दोनों इटली में परिणय सूत्र में बंधे. लेकिन रानी मुखर्जी के दौर की कई अभिनेत्रियां अभी भी सिंगल हैं.
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड की देसी गर्ल 31 साल की हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बर्फी, फैशन, क्रिश 3, ऐतराज, सात खून माफ जैसी धमाकेदार फिल्में की. कई अवॉर्ड जीते. हरमन वबेजा और शाहिद कपूर के साथ उनके रिश्तों की खबरें आईं. लेकिन अभी भी उनके हाथों में किसी ने रिंग नहीं पहनाई है.
बिपाशा बासु - जॉन अब्राहम से 2011 में ब्रेकअप के बाद बिपाशा बासु इन दिनों हरमन वबेजा के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन शादी उन्होंने अभी भी नहीं की है.
सोहा अली खान - 35 साल की सोहा अली खान लंबे समय से अभिनेता कुणाल केमू के साथ डेटिंग कर रही हैं. उनकी मां शर्मिला टैगोर भी उनसे कई बार शादी करने के लिए कह चुकी हैं. लेकिन कुणाल केमू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही सोहा अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं और सेटल होने के लिए 40 साल का होने का वेट कर रही हैं.
नेहा धूपिया का नाम युवराज सिंह, स्क्वॉश प्लेयर रितविक भट्टाचार्य के साथ जुड़ चुका है. लेकिन फिलहाल नेहा सिंगल स्टेटस को ही इंज्वॉय कर रही हैं.
अमृता राव - 2006 में फिल्म 'विवाह' से चर्चा में आईं अमृता राव 32 साल की हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने संबंधों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि 2008 में पाकिस्तानी बैंड जल के सिंगर फरहान सईद से उनकी रिलेशनशिप की खबरें आई थीं. लेकिन अमृता अभी तो सिंगल ही हैं.
34 साल की बंगाली ब्यूटी रायमा सेन को भी अभी अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिला है और अभी सिंगल हैं. युवराज सिंह से उनके संबंधों की खबरें आई थीं. 2012 में उन्होंने ट्विटर पर अपने एक दोस्त के साथ शादी का ऐलान कर दिया और विवाह की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं लेकिन बाद में उसे जोक करार दे दिया. उसके बाद से तो रायमा सिंगल स्टेटस में ही खुश हैं.