दीपिका पादुकोण ने एक के बाद एक चार हिट फिल्में दी हैं. इसलिए ही उन्हें 'हैलो! हाल ऑफ फेम अवार्ड्स 2013' में 'इंटरटेनर ऑफ द ईयर' चुना गया.
अवार्ड समारोह में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट एक फोटो फ्रेम शेयर करती नजर आईं. दोनों ने कृष 3 में साथ-साथ काम किया था.
'हैलो! हाल ऑफ फेम अवार्ड्स 2013' में शाहरुख खान भी पहुंचे. पता चला है कि इस समारोह में उन्होंने लेखक शोभा दे और हैलो! की एडिटर रुचिका मेहरा के साथ लुंगी डांस किया.
बॉलीवुड की असली खूबसूरती रेखा. रेखा को इस समारोह में 'टाइमलेस आइकन' के अवार्ड से नवाजा गया. वाकई उन पर समय का कोई असर नजर नहीं आता.
इलियाना डी'क्रूज को 'हैलो! हाल ऑफ फेम अवार्ड्स 2013' में 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' का खिताब मिला.
'लुटेरा' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में शानदार अभिनय करने वाले रणवीर सिंह को 'टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड' मिला. वाकई वे इसके हकदार भी थे.
इमरान खान ने हालांकि इस साल कुछ खास करिश्मा नहीं किया, फिर भी उन्हें एक अवार्ड मिला. इमरान को 'मोस्ट स्टाइलिश मैन ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाज गया. इस सूट में वे मोस्ट स्टाइलिश तो लग ही रहे हैं.
गीतकार और निर्देशक गुलजार को 'लाइफटाइम अचीवमेंट फॉर सिनेमेटिक एक्सेलेंस' अवार्ड दिया गया.
'हैलो! हाल ऑफ फेम अवार्ड्स 2013' में श्रद्धा भी पहुंची थीं. श्रद्धा ने 'आशिकी 2' के जरिए अपनी पहचान बनाई और अब वे विशाल भारद्वाज की मूवी 'हैदर' में काम कर रही हैं.
शोफी चौधरी भी इस इवेंट में थीं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'रुचिका एंड टीम को एक और शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई. शाहरुख की स्पीच और लुंगी डांस इस कार्यक्रम की हाईलाइट्स रहीं.'
लेखक शोभा डे अपने पति दिलीप डे और बेटी अनंदिता डे के साथ कार्यक्रम में पहुंची.
मॉडल से अभिनेत्री बनी इवेलिन शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस कार्यक्रम में कल्याणी चावला ने भी हिस्सा लिया.
कंगना रनोट ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.
टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस भी 'हैलो! हाल ऑफ फेम अवार्ड्स 2013' में शिकरत करने पहुंचे.
'ये जवानी है दीवानी' में नजर आईं पूर्णा जगन्नाथन भी इस इवेंट में थीं.
प्रिया कटारिया पुरी ने इस अवार्ड समारोह में शिरकत की.
प्रियंका चोपड़ा को 'ग्लोबल फेस ऑफ द ईयर' अवार्ड मिला.