पिछले साल बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड ने धूम मचाई. उसका असर इस साल भी देखने को मिलेगा. साल 2015 में बॉलीवुड ने इन पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का दांव
खेला है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस साल सिद्धार्थ दो रीमेक फिल्मों में नजर आएंगे. हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की रीमेक 'ब्रदर्स' में सिद्धार्थ के साथ अक्षय कुमार होंगे. वहीं फ्रेंच फिल्म 'प्राइसलेस' की रीमेक
में सिद्धार्थ नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म 'भावेश जोशी' में वो एक सुपरहीरो के रोल में होंगे.
आदित्य रॉय कपूर
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक फिल्म 'फितूर' में आदित्य रेखा और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.
श्रद्धा कपूर
2015 में ये बसंती वाकई डांस करती दिखेगी. इस साल 26 जून को उनकी फिल्म 'एबीसीडी-2' रिलीज होगी.
कृति शैनन
इस साल कृति अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' और शहीद कपूर के साथ फिल्म 'फर्जी' में नजर आएंगी.
टाइगर श्रॉफ
फिल्म 'हीरोपंती' से करियर की शुरुआत करने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म 'हीर रांझा' में दिखेंगे.