साल 2013 हिट फिल्मों के मामले में बहुत अच्छा रहा. कई फिल्मों ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया.
'रेस 2' बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया. फिल्म 2008 में आई 'रेस' की सीक्वल है. 'रेस 2' भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.
फिल्म 'स्पेशल 26' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया. फिल्म 80 के दशक में घटी कुछ ठगी की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में चोर और पुलिस दिमागी चालों से एक-दूसरे का सामना करते हैं.
'मर्डर 3' साल 2011 में आई 'मर्डर 2' का सीक्वल है. इसका निर्देशन विशेष भट्ट ने किया. फिल्म का बजट 12 कराड़ रुपये था और इसने 22 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. फिल्म में रणदीप हुडा, अदिति राव हैदरी, सारा लॉरेन और राजेश श्रृंगारपुरे मुख्य भूमिका में थे.
चेतन भगत के उपन्यास 'थ्री मिस्टेक ऑफ लाइफ' पर आधारित फिल्म 'काई पो चे' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्म ने 48 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया.
फिल्म 'एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस' का निर्देशन कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा ने किया. यह 3डी डांस फिल्म थी. इसमें रियल्टी शो 'डांस इंडिया डांस' के कंटेस्टेंट ने काम किया था. फिल्म 12 करोड़ रुपयों के बजट से तैयार हुई और 44 करोड़ रुपये कमाए.
फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटनर्स' तिग्मांशू धूलिया की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' का सीक्वल है.
फिल्म 'चश्मेबद्दूर' 1981 में आई 'चश्मेबद्दूर' की रिमेक है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया. इस फिल्म से बॉलीवुड में एक नई हीरोइन तापसी पन्नू की एंट्री हुई. तापसी ने दक्षिण भारत की फिल्मों में काम किया है. 25 करोड़ रुपयों से बनी फिल्म ने 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.
इस साल फिल्म 'आशिकी 2' सुपरहिट रही. इसका शानदार संगीत दर्शकों को खूब पसंद आया. इस फिल्म का बजट महज 13 करोड़ रुपयों का था और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. गौरतलब है कि 'आशिकी 2' साल 1990 में आई 'आशिकी' का रीमेक है.
फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. दीपिका और रणबीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सबको बहुत पसंद आई. यह फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.
फिल्म 'रांझणा' से तमिल फिल्मों के स्टार धनुष ने बॉलीवुड में एंट्री ली. फिल्म में सोनम कपूर और अभय देओल भी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भी हिट रही.
मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया. फिल्म ने महज 24 दिनों में 102 करोड़ का बिजनेस किया.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म ने करीब 226 करोड़ रुपये कमाए.
'मद्रास कैफे' ने ये साबित किया कि नाच, गाने, फूहड कॉमेडी और स्टीरियो टाइप कहानी, किरदारों के बिना भी एक अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है. मद्रास कैफ में जॉन का अभिनय उनके करियर के बेहतरीन परफॉर्मेंसेस में से एक है. फिल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया और फिल्म ने 42 करोड़ रुपये की कमाई की.
ग्रैंड मस्ती 2004 में रिलीज इंद्रकुमार की सुपरहिट फिल्म मस्ती के सीक्वल है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है. फिल्म का निर्देशन भरत शाह ने किया. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.
यह पहली हिंदी एडल्ट कॉमेडी है जो कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को दर्शक इतना पसंद करेगी और यह हिट फिल्म की श्रेणी में अपनी जगह बनाएगी.
लंच बॉक्स रितिश बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म है. इसमें इरफान खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दो अजनबियों की कहानी है, जो लंच बॉक्स के जरिये एकदूसरे को जानते हैं. फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कृष 3' ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में साल 2013 की सबसे सफल फिल्म रही. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' को भी पछाड़ दिया. 'कृष-3' ने 250 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया.
संजय लीला भंसली की फिल्म 'राम लीला' ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाई. फिल्म ने 112 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यह संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.
फिल्म 'जॉली एलएलबी' ने उसी दिन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, जिस दिन इसका प्रोमो जारी हुआ था. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया. यह कम बजट की बेहतरीन फिल्म रही. 'जॉली एलएलबी', जो दिल्ली में हुए एक केस के बहाने पूरी न्याय प्रणाली पर तीखा व्यंग्य करती है.
फिल्म 'फुकरे' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया. यह कॉमेडी फिल्म है और दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया. चार फुकरों की कहानी ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा काम किया.