scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में

2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 1/8
2013 फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ कमाई वाला साल रहा. इस साल कुल 8 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. दो फिल्मों ने तो 200 करोड़ का आंकड़ा भी छुआ. इसी साल बॉलीवुड को उसकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी मिली.

कृष 3: सुपरहीरो है सुपरहिट
कुल कमाई: 240 करोड़
सितारे: रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट
'कोई मिल गया' सीरीज की यह फिल्म बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. 'कृष 3' ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया. सुपरहीरो कृष पर आधारित यह फिल्म बच्चों और परिवारों को खूब पसंद आई. मजेदार बात यह है कि कृष 3 और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस दोनों फिल्मों ने ही रिलीज के चार दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये की कमा लिए थे.

2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 2/8
चेन्नई एक्सप्रेस: कॉमेडी ऑन ट्रैक
कुल कमाई: 226 करोड़
सितारे: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण
चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता की उम्मीद तो सबको थी, लेकिन ऐसी जबरदस्त कामयाबी की कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. 40 प्लस के एक कुंवारे लड़के के किरदार में शाहरुख और साउथ इंडियन डॉन की फनी एक्सेंट वाली बहन के रोल में दीपिका पादुकोण, लोगों को बहुत पसंद आए. रोहित शेट्टी ने भी कॉमेडी और एक्शन का भरपूर सहारा लिया. लिहाजा धांसू कहानी न होने के बावजूद फिल्म न सिर्फ चली, बल्कि ऐसी चली कि देखने वाले देखते रह गए.
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 3/8
ये जवानी है दीवानी: इश्क की कहानी बाकी है
कुल कमाई: 190 करोड़
सितारे: रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलीन, आदित्य रॉय कपूर
रणबीर कपूर ने एक बार फिर साबित किया कि वह बॉलीवुड के भविष्य हैं. एक पढ़ाकू धीर-गंभीर लड़की और एक फक्कड़मिजाज आवारा लड़का. दोनों की इमोशनल करती प्रेम कहानी थी यह फिल्म. युवाओं को बेहद पसंद आई. अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्‍म 31 मई को रिलीज हुई थी. बेहतरीन ट्रेलर और गानों ने पहले ही फिल्‍म को खासा चर्चित कर दिया था.
Advertisement
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 4/8
रामलीला: संजय लीला की रंगरेज लीला
कुल कमाई: 110 करोड़
सितारे: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
दो विरोधी गुटों के नौजवान वारिसों के इश्क की कहानी थी 'रामलीला'. शेक्सपीयर के नाटक 'रोमियो जूलियट' को गुजरात ले आए संजय लीला भंसाली. वह भी अपने जाने-पहचाने रंग-रंगीले कलेवर में. फिल्म को भंसाली की 'कलरफुल कमबैक' फिल्म. इससे पहले उनकी फिल्म सांवरिया और गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही साबित हुई थीं.
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 5/8
आशिकी 2: एक ट्रैजिक लवस्टोरी
कुल कमाई: 109 करोड़
सितारे: आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर
एक बिगड़ैल स्टार सिंगर और उसके प्यार की कहानी है 'आशिकी 2'. सिर्फ 9 करोड़ में बनी इस फिल्म के जब 100 करोड़ कमाने की खबर आई तो बॉलीवुड बाजार पर पैनी नजर रखने वाले विश्लेषक भी हैरान हो गए. आदित्य रॉय कपूर और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने इस फिल्म से बता दिया कि उनमें लंबी रेस के घोड़े वाले तमाम गुण मौजूद हैं. फिल्म अच्छी बन पड़ी तो इसका श्रेय डायरेक्टर मोहित सूरी को भी जाता है. फिल्म अपने शानदार गानों की वजह से भी लंबे समय तक याद की जाएगी.
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 6/8
भाग मिल्खा भाग: हार्ड हिटिंग स्टोरी का दौर
कुल कमाई: 103 करोड़
सितारे: फरहान अख्तर, सोनम कपूर
भारतीय धावक हैं मिल्खा सिंह. 'रंग दे बसंती' बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने उनकी जिंदगी पर यह फिल्म बनाई और क्या खूब बनाई. चैंपियन कैसे बनते हैं, देखना हो तो यह फिल्म देख सकते हैं. फरहान ने पर्दे पर मिल्खा के किरदार को जीवंत कर दिया. अच्छा सिनेमा पसंद करने वाले लोग 'भाग मिल्खा भाग' की कामयाबी में सुकून ढूंढ सकते हैं, क्योंकि यह उम्मीद जगाती है कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता हर बार फूहड़ या नॉनसेंस मनोरंजन की मोहताज नहीं होती.
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 7/8
ग्रैंड मस्ती: एडल्ट कॉमेडी की जोरदार दस्तक
कुल कमाई: 102 करोड़
सितारे: रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड में एडल्ट कॉमेडी पहले भी बनी हैं पर इतनी सफल कभी नहीं रहीं. 'मस्ती' की इस सीक्वेल फिल्म ने पहली बार ऐसी उम्मीद या आशंका जताई कि द्विअर्थी संवादों और जिस्म की नुमाइश से भी बड़े पर्दे पर बड़ी कमाई की जा सकती है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसी और चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने तो पंजाब और हरियाणा में इसकी रिलीज पर बैन भी लगा दिया. खैर, फिल्म रिलीज हुई और युवा दर्शकों ने इसे खूब देखा.
2013 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्में
  • 8/8
रेस 2: थ्रिलर में भी दम है
कुल कमाई: 102 करोड़
सितारे: अनिल कपूर, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज
2008 में आई थी 'रेस'. अब्बास-मस्तान इसका सीक्वेल 2013 में लेकर आए, जो इस साल 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली पहली फिल्म बनी. ढेर सारे सितारों से सजी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स का साथ नहीं मिला लेकिन दर्शकों ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया.
Advertisement
Advertisement