अपनी फिल्म 'जय हो' के रिलीज होने से पहले सलमान ने इसका जमकर प्रमोशन किया. मुंबई में उनकी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. इस फिल्म को सोहेल खान ने निर्देशित किया है. सलमान खान, डेजी शाह, सना खान, संतोष शुक्ला, तब्बू और सुनील शेट्टी ने इस फिल्म अभिनय किया है.
सलमान और डेजी शाह ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी.
पुलकित सम्राट भी यहां पहुंचे.
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय भी यहां मौजूद थे.
जय हो में डेजी शाह सलमान की हीरोइन बनी हैं. डेजी शाह की यह पहली फिल्म हैं.
सारा जेन डायस भी यहां पहुंची.
रेड ड्रेस पहनकर पहुंची सना खान हॉट नजर आ रही थीं.
सलमान की बहन अल्वीरा अग्निहोत्री अपने पति अतुल अग्निहोत्री के साथ यहां पहुंचीं.
सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. सलमान के प्रशंसक लंबे समय से उनकी किसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. साल 2013 में सलमान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.