scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...

साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 1/12
अब जब साल 2015 खत्म होने को है तो पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि हमने कितने चहेते सितारों को खो दिया. एक्टिंग की दुनिया से लेकर सिंगिंग और डायरेक्शन तक की कई चर्चित हस्तियां इस साल बस हमारे लिए याद ही बनकर रह गईं. हालांकि इनका नाम और काम हमारे जेहन में हमेशा रहेगा. पेश है एक झलक...
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 2/12
सुधा शिवपुरी: टीवी शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' की बा का किरदार किसे याद नहीं होगा? छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा सुधा शिवपुरी ने 10 मई को इस संसार से विदा ले ली. उनका निधन मुंबई में हुआ.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 3/12
संजीत बेदी: जवां दिलों की धड़कन संजीत बेदी ने बहुत कम उम्र में और छोटे से एक्टिंग करियर के बाद इस संसार से 23 जून को विदा ले ली. पॉपुलर मेडिकल ड्रामा 'संजीवनी' में संजीत ने अहम रोल किया था. उसके अलावा 'क्या होगा निम्मो का' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे पॉपुलर शोज में भी वह नजर आए थे.
Advertisement
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 4/12
सईद जाफरी: अपनी वर्सटैलिटी और विभिन्न भाषाओं पर अच्छी पकड़ के दम पर सईद ने रेडियो, स्टेज, टीवी और फिल्मी दुनिया में 6 दशक से भी लंबे समय तक राज किया. उन्होंने 150 से भी ज्यादा ब्रिटिश, अमेरिकन और इंडियन फि‍ल्मों में काम किया. बॉलीवुड में सईद की एंट्री हु सत्यजित रे की फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' से जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. उसके बाद उन्होंने 'चश्मे बद्दूर', राम तेरी गंगा मैली', 'हिना', 'अजूबा' और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 5/12
पंढारीनाथ कोल्हापुरे: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने नाना जी पंढारीनाथ कोल्हापुरे ने 15 अगस्त 2015 को इस संसार से विदा ले लिया. संगीत की दुनिया में उनका एक प्रख्यात नाम था. रिश्ते में वो सिंगिंग लीजेंड लता मंगेशकर और आशा भोसले के भाई भी थे. 9 अगस्त को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से चार दिनों तक वो आईसीयू में रहे.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 6/12
मोहन भंडारी: 24 सितम्बर को एक्टर मोहन भंडारी का निधन हुआ. छोटे परदे के सबसे एक्टिव और पॉपुलर एक्टर्स में से एक भंडारी ने 'यलगार' और 'मंगल पाण्डे' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था. 80 के दशक से उनके ख्याति मिलना शुरु हो गई थी. उन्होंने 'सात फेरे', 'किटी पार्टी' और 'परंपरा' जैसी कई टीवी सीरियलों में काम किया था.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 7/12
लब जंजुआ: पॉपुलर सॉन्ग 'जी करदा' के सिंगर लब जंजुआ 22 अक्टूबर 2015 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए. 'लंदन ठुमकदा' गाने के पीछे की जादुई आवाज नहीं रही. लब अपने भांगड़ा हिट्स के लिए पॉपुलर थे. 'जी करदा' के अलावा 'मुंडियां तो बच के' और 'डांस पे चांस' उनके काफी हिट सॉन्ग्स थे.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 8/12
के एस गोपालकृष्णन: के एस गोपालकृष्णन एक इंडियन फिल्म राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लिरिक्स कम्पोजर थे जिन्होंने कई तमिल, मलयाली और हिंदी फिल्में कीं. शुरुआती 1960 से उन्होंने करीब 70 फिल्में डायरेक्ट कीं. बीते 14 नवंबर को उन्होंने इस संसार से विदा ले ली.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 9/12
धर्मप्रीत: 40 साल के पंजाबी सिंगर धर्मप्रीत ने 8 जून 2015 को भटिंडा स्थित अपने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. उनकी मां के अनुसार धर्मप्रीत अपने करियर में आए डाउनफॉल से दुखी थे. फेमस पोएट और फिल्म डायरेक्टर अमरदीप गिल का भी मानना है कि धर्मप्रीत पंजाब में 'सैड सॉन्ग्स के किंग' थे. करीब एक दशक लंबे अपने करियर में उन्होंने 15 एल्बम रिलीज की थीं.
Advertisement
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 10/12
बप्पादित्य बंदोपाध्याय: बप्पादित्य बंदोपाध्याय उर्फ बप्पादित्य बनर्जी एक मशहूर इंडियन डायरेक्टर और कवि थे. 7 नवंबर 2015 महज 45 साल की उम्र में ही वो इस संसार से विदा हो गए. साल 2003 में उन्हें बीएफजेए (बंगाली फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन) की तरफ से 'प्रॉमिसिंग डायरेक्टर अवॉर्ड' दिया गया था. उनकी दूसरी फीचर फिल्म 'सिल्पान्तर' का प्रीमियर बुल्गारिया के सोफिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 11/12
अशरफ-उल-हक: टैलेंटेड एक्टर अशरफ-उल-हक ने अपने जीवन की अंतिम सांस 17 फरवरी 2015 को मुंबई में ली. मयेलोडिप्लास्टिक सिंड्रोम नामक एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले दो सालों से उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था. उन्होंने 30 से भी ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की थी जिनमें दीवार, पान सिंह तोमर, फुकरे और कंपनी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
साल 2015 में बॉलीवुड ने खोए ये सितारे...
  • 12/12
आदेश श्रीवास्तव: एक बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजर और उससे भी बेहतर इंसान आदेश श्रीवास्तव ने सितंबर 2015 को इस संसार से विदा ले ली. कंपोजर होने के साथ-साथ आदेश एक सिंगर भी थे. कैंसर के साथ चली 5 साल लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार 51 साल की उम्र में आदेश हार गए. 'चलते चलते', 'बाबुल', 'बागबान', 'कभी खुशी कभी गम' और 'राजनीति' जैसी कई हिट फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया था.
Advertisement
Advertisement