इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शिरकत करके इस इवेंट में चार चांद लगा दिया. अपने स्टाइल के लिए मशहूर सोनम कपूर ने पहले इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक का शुभारंभ किया.
लारा दत्ता के ऊपर रॉयल ब्लू कलर काफी जम रहा था. लारा ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.
रैंप पर लारा दत्ता के जलवे देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो अभी हाल में मां बनी हैं.
इस दौरान यामी गौतम भी रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आईं.
यामी गौतम रैंप पर रियो टिंटो के लिए उतरीं.
लारा दत्ता ने इस इवेंट का जमकर लुत्फ उठाया.
इस दौरान कई मॉडल्स भी रैंप पर उतरीं.
नजराना रमेश शर्मा के लिए इस मॉडल ने रैंप पर वॉक किया.
रैंप पर मॉडल जगत की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
रैंप पर वॉक करने के अलावा इन दोनों ने डांस भी किया.
इस इवेंट का सबने जमकर लुत्फ उठाया.
ज्वेलरी की डिजाइन जितनी सुंदर दिखीं उतनी ही सुंदरता से मॉडल्स ने उन्हें कैरी किया.