सोमवार की रात संजय दत्त के घर सितारों का मेला लगा तो सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन भी वहां तशरीफ़ लाए.
संजय दत्त के घर मां भगवती का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड के तमाम जाने-पहचाने सितारे, और प्रोड्यूसर डायरेक्टर आए थे.
बांद्रा के पॉली हिल में संजय दत्त के घर माता की चौकी थी. भक्ति-भाव के इस मौक़े पर अमिशा पटेल भी माता का आशीर्वाद पाने पहुंचीं.
बांद्रा के पॉली हिल में संजय दत्त के घर माता की चौकी थी.चंपई रंग का कुर्ता-पायजामा और शाल में लिपटे अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ उनके घर पहुंचे.
मौक़ा माता की चौकी का था, सो जया बच्चन बसंती रंग की चुनरी प्रिंट की साड़ी पहन कर आई थीं.
संजय दत्त के घर मां भगवती का आशीर्वाद लेने उनके अच्छे दोस्त अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे.
मौक़ा माता की चौकी का था, ऐसे में कोई भी इस पावन मौके का फायदा उठाने से चूकना नहीं चाहता था.
संजय दत्त के घर मां भगवती का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड के तमाम जाने-पहचाने सितारे के अलावा उनके करीबी दोस्त भी आए थे.
संजय दत्त के घर माता की चौकी में शामिल होने आए मेहमानों की की आवभगत में कोई कमी नहीं थी.
संजय दत्त ने भी अपने अज़ीज़ मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं की.
डबल धमाल में संजय के साथ काम करने वाले आशीष चौधरी ने भी इस पावन मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई.
बप्पी दा के अलावा उनके बेटे बाप्पा भी माता का आशीर्वाद पाने संजय दत्त के घर पहुंचे.
मौक़ा माता की चौकी का था, संजय दत्त ने भी अपने अज़ीज़ मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं की.
संजय दत्त के घर पर सितारों के जमघट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सप्तमी के दिन मां के दरबार में हर कोई जयकारा लगाने पहुंचा है.
माता की चौकी में शामिल होने वाले सितारों में संजय दत्त की सह कलाकार रह चुकीं शिखा ऑबराय का भी नाम था.
संजय दत्त के घर मां भगवती का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड के तमाम जाने-पहचाने सितारे पहुंचे.
संजय दत्त के घर पर सितारों के जमघट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सप्तमी के दिन मां के दरबार में हर कोई जयकारा लगाने पहुंचा है.
वासू भगनानी के बेटे जैकी भगनानी भी सप्तमी के दिन मां के दरबार में जयकारा लगाने आए थे.
संजय दत्त के घर पर सितारों के जमघट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सप्तमी के दिन मां के दरबार में हर कोई जयकारा लगाने पहुंचा है.
संजय दत्त के घर पर आयोजित माता की चौकी में शिल्पा शेट्ठी तो नहीं पर उनके पति राज कुंद्रा आए.
संजय दत्त के घर पर सितारों के जमघट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सप्तमी के दिन मां के दरबार में हर कोई जयकारा लगाने पहुंचा है.
म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा का जन्म स्थान बंगाल है. ऐसे में माता के प्रति उनके लगाव से हर कोई वाकिफ है. इस भक्ति-भाव माहौल में वे भी शरीक हुए.
रात सवा 11 बजे के क़रीब जब बच्चन परिवार संजय दत्त के घर पहुंचा तो माता की चौकी का कार्यक्रम पूरा हो चुका था. लेकिन कहते हैं ना.अमिताभ जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है. बच्चन परिवार महफ़िल की शान बन गया.
फ़िल्म अभिनेता चंकी पांडे के साथ संजय दत्त के घर ऐसा कुछ हुआ जिससे वे झेंप गए. एक घटना की वजह से चंकी को अजीब ओ ग़रीब हालत में ला खड़ा किया.
संजय दत्त की आने वाली फिल्म रास्कल्स के निर्देशक डेविड धवन भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
अफताब शिवदासानी और डीनू मोरिया भी संजय दत्त के घर माता की चौकी में आए.
माता के आशीर्वाद की हर किसी को जरूरत होती है. चाहे वो बॉलीवुड के 'बैडमैन' गुलशन ग्रोवर क्यों न हो.
सोशियल पार्टियों की शान माने-जाने वाले करण जौहर भी संजय दत्त के घर माता की चौकी में आए.
माता का आशीर्वाद लेने के बाद संजय दत्त की बहन और सांसद प्रिया दत्त के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए शरमन जोशी.
मौक़ा माता की चौकी का था, सो सुनील शेट्ठी भी मां शेरावाली के दरबार आशीर्वाद लेने पहुंचे.
रणबीर कपूर यहां अपनी मां नीतू सिंह के साथ पहुंचे थे, माता को चुनरी चढ़ाने. लेकिन लिबास से लेकर ज़ुबान तक, उन पर रॉकस्टार के प्रोमोशन का ही भूत सवार था.
बांद्रा के पॉली हिल में संजय दत्त के घर माता की चौकी थी. भक्ति-भाव के इस मौक़े पर बॉलीवुड के तमाम जाने-पहचाने सितारे, और प्रोड्यूसर डायरेक्टर आए थे.
संजय दत्त के घर पर सितारों के जमघट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सप्तमी के दिन मां के दरबार में हर कोई जयकारा लगाने पहुंचा है.
वीजे और मॉडल सोफी चौधरी भी माता का आशीर्वाद पाने संजय दत्त के घर आयोजित माता की चौकी में शामिल होने पहुंचीं
संजय दत्त के घर मां भगवती का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ आए.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों का जमघट लगा.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर बप्पी लहरी भी पहुंचे.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर पहुंचे राम और कृष्णा मुखर्जी.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर राम मुखर्जी ने की शिरकत.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर रूना लेला के साथ राम मुखर्जी भी दिखाई दिए.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर बॉलीवुड कलाकार रुपाली गांगुली भी पहुंची.
संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर अपने घर में माता की चौकी की स्थापना की. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री नतिशा मुखर्जी ने भी शिकरत की.