scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे

बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 1/8
संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर नई खटपट की खबर है. कहा जा रहा है कि बांद्रा फैमिली कोर्ट में संजय कपूर ने अपनी बेटी की कस्टडी के लिए नई याचिका दायर की है.
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 2/8
इससे पहले लिएंडर पेस और रिया पिल्लई भी सात बरस की अयाना की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंचे हैं. कई जोड़े तलाक के बाद भी अपने बच्चों की जिम्मेदारी को भावुकता के साथ निभाते हैं. लेकिन कुछ मामले कोर्ट भी पहुंच जाते हैं. पैरेंट्स अपने बच्चों के मामले में बेहद कमजोर होते हैं.
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 3/8
ताहिर हुसैन और आमिर खान ने फैसल खान की कस्टडी के लिए अलग अलग याचिका दायर की. इस मामले में आमिर खान  अपने भाई फैसल खान की कस्टडी के लिए अपने पिता ताहिर हुसैन के खिलाफ खड़े थे. आमिर ने कस्टडी के लिए दायर की गई याचिका में कहा था कि फैसल सिजोफ्रेनिय़ा की बीमारी से पीड़ित है. जबकि ताहिर हुसैन का कहना था कि फैसल पूरी तरह ठीक है हालांकि वह डिप्रेशन का शिकार है. कोर्ट ने फैसल खान का बयान दर्ज किया जो आमिर खान के खिलाफ गया और ताहिर हुसैन के पक्ष में.
Advertisement
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 4/8
फिल्मी करियर छोड़कर रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी की. दोनों की एक बच्ची जन्नत भी हुई. लेकिन रीना और मोहसिन के रिश्ते बेहद खराब हो गए. मोहसिन खान को बच्ची की कस्टडी मिली और वो जन्नत को लेकर पाकिस्तान चले गए. कई साल बाद रीना रॉय किसी तरह अपनी बच्ची की कस्टडी पा सकी जब खान ने दोबारा शादी कर ली. जन्नत को लेकर रीना इंडिया आई और उसका नाम बदल कर सनम रख दिया.
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 5/8
1987 में संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से शादी की. ब्रेन ट्यूमर की वजह से 1996 में ऋचा की मौत हो गई. उसके बाद संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशला की कस्टडी के लिए लड़ते रहे. लेकिन ऋचा की सिस्टर इना और उसके परिजनों ने संजय दत्त को कड़ी चुनौती दी और कस्टडी हासिल करने में सफलता हासिल कर ली. त्रिशला अभी अमेरिका में अपनी मां के परिवार वालों के साथ रहती है.

बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 6/8
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी बेटी की कस्टडी के लिए पहली पत्नी कविता से लड़ना पड़ा. वॉलसाल काउंटी कोर्ट ने सप्ताह के अंत में राज कुंद्रा और साप्ताहिक दिनों में कविता को बेटी की कस्टडी दी. लेकिन कविता ने इस फैसले को चुनौती दी, वह राज कुंद्रा को किसी भी तरह का अधिकार नहीं देना चाहती थीं. इसके बाद राज कुंद्रा को बेटी से मिलने का अधिकार कोर्ट ने वापस ले लिया.
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 7/8
1988 में एक नाटकीय घटनाक्रम में अपनी दो बेटियों के साथ सारिका, कमल हासन के घर से निकल आई. श्रुति और अक्षरा को लेकर सारिका चेन्नई से मुंबई आ गई. लेकिन बाद में श्रुति अपनी मां का घर छोड़कर पिता के पास रहने चली गई.
बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ने वाले फिल्मी सितारे
  • 8/8

Advertisement
Advertisement