scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर

साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 1/15
पूनम पांडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन्‍होंने 'नशा' फिल्‍म से बड़े पर्दे पर कदम रखा. बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. ये लगातार फेसबुक और ट्विटर पर अपनी मादक तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 2/15
रूसी मॉडल क्रिस्‍टीना अखीवा ने फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना 2' से एक्टिंग करके दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 3/15
पल्‍लवी शारदा ने बेशरम फिल्‍म में रणबीर कपूर के साथ एक्टिंग की. हालांकि इस फिल्‍म ने कोई बड़ा धमाल नहीं मचाया.
Advertisement
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 4/15
पूजा साल्‍वे ने रोहन सिप्‍पी की फिल्‍म नौटंकी साला में लीड रोल किया. इस फिल्‍म में हीरो आयुष्‍मान खुराना हैं.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 5/15
राशि खन्‍ना ने फिल्‍म 'मद्रास कैफे' में जान अब्राहम के साथ बड़े पर्दे पर एक्टिंग की.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 6/15
रिया चक्रवर्ती ने मेरे डैड की मारुति फिल्‍म में ठीक-ठाक एक्टिंग की. वैसे रिया छोटे पर्दे पर धमाल कर चुकी हैं.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 7/15
साशा आगा सलमा आगा की बेटी हैं, जिन्‍होंने औरंगजेब फिल्‍म में अभिनय करने का मौका मिला. इस फिल्‍म में साशा ने अर्जुन कपूर व ऋषि कपूर के साथ एक्टिंग की.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 8/15
तमन्‍ना भाटिया ने 'चांद-सा रोशन चेहरा' फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखा.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 9/15
तापसी पन्‍नू ने डेविड धवन की फिल्‍म चश्‍मे बद्दूर में अभिनय किया. इस फिल्‍म में उन्‍होंने अली जाफर के साथ एक्टिंग की.
Advertisement
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 10/15
वाणी कपूर ने शुद्ध देसी रोमांच फिल्‍म से बड़े पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की. वाणी में बला की खूबसूरती नजर आती है.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 11/15
सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्‍ता में मानव के किरदार से अपनी पहचान घर-घर में बनाई. काई पो चे से इन्‍होंने बड़े पर्दे पर अपना हुनर दिखलाने का मौका मिला. यह फिल्‍म चेतन भगत के उपन्‍यास 'थ्री  मिस्‍टेक्‍स ऑफ माई लाइफ' पर आधारित है.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 12/15
सिद्धांत कपूर शक्ति कपूर के बेटे हैं. उन्‍होंने 'शूटआउट एट वडाला' फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखा.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 13/15
गिरीश कुमार ने बॉलीवुड में रमैया वस्‍तावैया फिल्‍म से एक्टिंग की शुरुआत की है. इस फिल्‍म में उनके साथ श्रुति हसन ने अभिनय किया है. गिरीश फिल्‍म प्रोड्यूसर कुमार तौरानी के बेटे हैं.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 14/15
धनुष ने 'रांझणा' फिल्‍म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है. इससे पहले 'कोलावेरी डी' गाने से उन्‍होंने काफी धमाल मचाया था. सोनम कपूर के साथ उनके काम को खूब सराहना मिली.
साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्‍टर
  • 15/15
टीवी एक्‍टर अमित साध ने काई पो चे फिल्‍म से बड़े पर्दे पर अभिनय के जलवे दिखलाए. इस फिल्‍म में उन्‍होंने ओमी का किरदार निभाया, जिसे खूब सराहना मिली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement