हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में पोज देती बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु और अनुष्का.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में हॉट ड्रेस पहनकर पहुंची मंदिरा बेदी.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में आई बॉलीवुड बालाएं पोज देती हुईं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में कंगना रणावत ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में जेसी रंधावा पोज देती हुईं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में बॉलीवुड गर्ल गुल पनाग ने भी की शिरकत.
तीन दिन के भारतीय दौरे पर आई पेरिस हिल्टन ने बॉलीवुड के तमाम सितारों को अपनी पार्टी में बुलाया.
पेरिस हिल्टन तीन दिन के अपने भारतीय दौरे में एक कंपनी के हैंड बैग के प्रमोशन के लिए भारत आई हैं.
अपनी पार्टी में मीडिया को पोज देती हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में बॉलीवुड की सेक्सी गर्ल बिपासा बसु ने की शिरकत.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में आए अतुल पोज देते हुए.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में आए आदेश श्रीवास्तव मीडिया को पोज देते हुए.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मार्क रोबिनसन.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में हसीन लड़कियों के बीच नरेंद्र कुमार.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में निशका लुला.
बॉलीवुड सितारों के लिए आयोजित पार्टी में पहुंचने के बाद भारतीय अंदाज में नमस्कार करतीं पेरिस हिल्टन.
अपनी पार्टी में पेरिस हिल्टन ने क्वीनी के साथ भी दिया पोज.
अपनी पार्टी में रॉकी के साथ फोटों खिंचाती हॉलीवुड बाला पेरिस हिल्टन.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में अपने दोस्तों के साथ पोज देतीं प्रिया त्रिवेदी.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में क्वीनी ने भी की शिरकत.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में अपने दोस्त फरहाद तारापोरवाला के साथ क्वीनी.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में पहुंची रोमाना.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में समीर दत्तानी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में संदीप सोपारकर और जेसी रंघावा.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में शजान पद्मसी.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में श्वेता साल्वे ने भी की शिरकत.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में आई सोनिया पोज देती हुईं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में बॉलीवुड की हॉट गर्ल सौफी चौधरी भी दिखाई पड़ी.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में पिंक रंग की पोशाक में मीडिया को पोज देती सुचारिता कृष्णामूर्ति.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में आई सुचारिता पिल्लई मीडिया को पोज देती हुईं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में सुषमा रेड्डी भी दिखाई दीं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में काले रंग की पोशाक में सुष्मिता सेन काफी सुंदर लग रही थीं.
हॉलीवुड कलाकार पेरिस हिल्टन की पार्टी में विद्या मालवाडे ने भी शिकरत की.
पेरिस हिल्टन ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने भारतीय स्पा का आनंद भी लिया.
30 वर्षीय मॉडल ने कहा कि वास्तव में अमेरिका में मेरे बेहतरीन दोस्त मुझे इंडिया पुकारते हैं.
हिल्टन ने अपने कलेक्शन के लांच के मौके पर भारत भूमि को ‘आध्यात्मिक और जादुई’ करार दिया था.
हिल्टन ने कहा कि भारत उत्साहित करता है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं. यहां आकर बहुत खुश हूं.
हिल्टन ने ट्वीट किया कि पिछली रात की मेरी पार्टी बेहतरीन समय था. कुछ अनूठे लोगों से मिलने का मौका मिला.
हिल्टन ने भारतीय महिलाओं को काफी ‘आकषर्क और सुंदर’ बताया है.
भारतीय डिजाइनरों की तारीफ करते हुए पेरिस ने कहा कि यहां के डिजाइनर काफी क्रिएटिव हैं.
इस मौके पेरिस ने कहा कि जब से वह भारत आई हैं केवल भारतीय कपड़े ही पहन रही हैं.
भारतीय लिबास में पेरिस को देखकर लोग उनकी स्टनिंग ब्यूटी के कायल हो गए.
विवादों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहने वाली अमेरिका की उद्यमी और अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन बॉलीवुड में अपनी अदाओं के रंग बिखेरने को बेकरार हैं.
पेरिस हिल्टन के बैग प्रमोशन के मौके पर मंदिरा बेदी भी मौजूद थीं.
प्रेस कांफ्रेस में आई पेरिस हिल्टन ने साड़ी से मिलता जुलता पिंक कलर का गाउन पहन रखा था.
यही नहीं वह प्रेस कॉफ्रेंस में जिस अंदाज में आई कि लोग देखते रह गए.
हॉलीवुड की सोसाइटी गर्ल पेरिस हिल्टन इन दिनों भारत यात्रा पर है. यूं तो वह यहां आई है अपने कंपनी के हैंडबैग को प्रोमोट करने लेकिन यहां के डिजाइन कपडों की कायल हो गई.