बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से 100 करोड़ की कमाई तक पहुंचने में बॉलीवुड को 6 दशक लग गए. हालांकि इतना लंबा सफर तय करने वाले बॉलीवुड
को 100 से 500 करोड़ के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में केवल 5 साल लगे. डालिए नजर कैसे 100, 200 और 500 करोड़ क्लब में किन फिल्मों ने
कब-कब की एंट्री.
100 क्लब की पहली फिल्म!
गजनी (2008)
निर्देशक ए.आर. मुरुगदास और आमिर खान की फिल्म 'गजनी' देश में 100 करोड़ की कमाई करने
वाली पहली फिल्म बनी. महज 18 दिनों के अंदर 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की.
200 करोड़ का झटका!
3 इडियट्स (2009)
'गजनी' के बाद जैसे आमिर खान की फिल्मों ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड कयाम किए. राजू
हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने देश में ही 200 करोड़ की कमाई की और 100 के पार जाने वाली साल की इकलौती फिल्म बनी.
2010-2012: हिट्स की बरसात
2010: इस साल दो साल फिल्मों ने 100 क्लब में एंट्री पाई. 'दबंग' और 'गोलमाल 3' इनमें शुमार थी.
2011: इस साल 5 फिल्मों ने धमाकेदार एंट्री करते हुए घरेलू स्तर पर 100 से 150 करोड़ की कमाई की.
2012: तमाम पुराने रिकॉर्ड धवस्त करते हुए इस साल नौ फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की.
सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म: इस दौरान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' बनी, जिसने घरेलू स्तर पर 198 करोड़ की कमाई
की. वहीं 'सिंघम' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
2013: कमाई का साल
एक नया रिकॉर्ड: पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किंग खान शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस', सबसे ज्यादा कमाई करने
वाली फिल्म बनी. अगस्त 2013 तक फिल्म ने देश में 230 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
क्लब के नए सदस्य:
साल 2013 8 फिल्मों ने 100 करोड़ कमाने वाली टीम में दस्तक दी. इनमें देश की पहली एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती'
भी शामिल थी.
धूम 3
बॉलीवुड फिल्मों को 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 6 दशक लगे लेकिन 500 करोड़ का मुकाम सिर्फ 5 सालों में हासिल हो गया.
बॉलीवुड में ऐसा कारनामा 'धूम 3' ने कर दिखाया. 'धूम 3' तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी.