संगीत भारतीय फिल्मोद्योग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बीते बरसों में बॉलीवुड ने 'अभिमान', 'सुर', 'रॉक ऑन' जैसी संगीतप्रधान फिल्में दीं. अब जल्दी ही एक और संगीतप्रधान फिल्म 'रॉकस्टार' आने वाली है, जो बॉलीवुड और संगीत के गहरे रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी.
ऐसी फिल्मों में संगीतकारों, गायकों, म्यूजिक बैंड्स के गीत-संगीत में सफलता, असफलता, ईष्र्या, प्यार, प्रतियोगिता जैसे जिंदगी के एहसासों को उभारने की कोशिश की गई है. 'दिल विल प्यार व्यार' ही एक बेहतरीन फिल्म थी.
हर फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि अलग हो सकती है लेकिन ज्यादातर कहानियों में फिल्म के नायक को महत्वाकांक्षी और संगीत से जुड़े इंसान के तौर पर दिखाया गया है.
'साउंडट्रैक' एक जुनूनी संगीत प्रेमी से डीजे बने और डीजे से संगीत निर्देशक बने एक युवक (राजीव खंडेलवाल) की संवेदनशील कहानी है.
'सुर' एक ऐसे संगीत शिक्षक की कहानी है जिसे ऐसे विशेष शिष्य की खोज है जो उसके नाम को बड़ा बना सके लेकिन जब उसकी शिष्या को सफलता मिलती है तो वह उससे इर्ष्या करने लगता है.
1999 में बनी फिल्म 'ताल' भी संगीत पर आधारित एक हिट फिल्म थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.
1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' में भी संगीत को मुख्य विषय के रूप में चुना गया और फिल्म मील का पत्थर साबित हुई. 'याराना' में एक ऐसे किसान (अमिताभ बच्चन) की कहानी है, जिसकी आवाज सुरीली है और जो बाद में अपने एक मित्र की मदद से बड़ा गायक बनता है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अभिनीत 'अभिमान' एक व्यवसायिक गायक, उसके एक ग्रामीण लेकिन सुरीली लड़की से प्रेम और फिर संगीत की दुनिया में उसे मिली लोकप्रियता से ईर्ष्या की कहानी है.
'अकेले हम अकेले तुम' एक महत्वाकांक्षी पर्श्व गायक (आमिर खान) की कहानी है, जिसे एक अमीर लड़की (मनीषा कोइराला) से प्यार हो जाता है. यह लड़की शास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण ले रही होती है. बाद में लड़की को संगीत की दुनिया में सफलता मिलती है जबकि गायक असफल होता है.
'झंकार बीट्स' संगीतकार आर.डी. बर्मन को श्रद्धांजलि है. यह फिल्म दो समर्पित संगीतकारों की कहानी है.
संगीत प्रधान फिल्मों की चर्चा हो और 1996 में आई फिल्म 'खामोशी द म्यूजिकल' की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है.
सलमान खान, अजय देवगन और असिन की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' भी संगीत पर आधारित फिल्म थी. हालांकि यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो सकी थी.
'रॉक ऑन' एक महत्वाकांक्षी म्यूजिक बैंड की कहानी पेश करती है.