मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम 'उमंग 2012' में हिस्सा लेने पहुंचा पूरा बॉलीवुड.
कंगना रनाउत ने क्रीम रंग की साड़ी में एक बार फिर सबको अपनी फैशन की समझ से चौंकाया.
माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर यह साबित किया कि बॉलीवुड में उनके डांस का कोई सानी नहीं.
मुंबई पुलिस के कार्यक्रम ‘उमंग 2012’ के दौरान कैमरे ने मुस्कुराती सुष्मिता को कैद किया.
‘उमंग 2012’ कार्यक्रम के दौरान मल्लिका सहरावत ने अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
किंग खान शाहरुख ने भी ‘उमंग 2012’ के लिए वक्त निकाला. और मुंबई पुलिस कर्मचारियों का मनोरंजन किया.
स्टेज पर जानदार परफॉर्मेंस देते हुए शाहिद कपूर.
‘उमंग 2012’ में भी दिखा सलमान खान का दबंग डांस.
26/11 के शहीदों का श्रद्धांजली देते हुए बिग बी अमिताभ बच्चन.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने पहुंचे डीनो मोरिया.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने पहुंचे कॉमेडी किंग गोविंदा.
हॉलीवुड में अपनी पैठ जमाने में जुटे अनिल कपूर भी ‘उमंग 2012’ में शिरकत करने पहुंचे.
अपने पति गोल्डी बहल के साथ ‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने पहुंचीं सोनाली बेंद्रे.
मॉडल और बॉलीवुड स्टार कंगना रनाउत ने भी ‘उमंग 2012’ में हिस्सा लिया.
मुग्धा गोडसे ने नीली रंग की सलवार कमीज में सबको मंत्रमुग्ध कर लिया.
संगीतकार अनु मलिक भी ‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने पहुंचे.
मुंबई पुलिस के कार्यक्रम में परफॉर्म करती हुर्ईं नेहा धूपिया.
बॉलीवुड अदाकारा तब्बू भी ‘उमंग 2012’ में शिरकत करने पहुंचीं.
समीरा रेड्डी ने बी ‘उमंग 2012’ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हाइप्रोफाइल गेस्ट लिस्ट में मल्लिका अरोड़ा खान का भी नाम था.
स्टेज पर परफॉर्म करती हुई मल्लिका शेरावत.
मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने भी ‘उमंग 2012’ में शिरकत किया.
‘उमंग 2012’ में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान आगे की पंक्ति में यश चोपड़ा, प्रकाश झा, मधुर भंडारकर और अक्षय कुमार.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने आईं क्लोडिया के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव.
बॉलीवुड के खान तिकड़ी के आमिर खान ने मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत किया.
थ्री इडियट फेम के शरमन जोशी ने ‘उमंग 2012’ में हिस्सा लिया.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने आए आशीष चौधरी और मंदिरा बेदी कैमरे के लिए पोज करते हुए.
मुंबई पुलिस कर्माचारियों का मनोरंजन करते हुए संगीतकार प्रीतम.
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र भी उमंग 2012 में मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए विद्या बालन और सुष्मिता सेन.
पुलिस पर आधारित फिल्म 'सिंहम' में अपनी एक्टिंग का डंका बजवाने वाले अजय देवगन स्टेज पर.
कार्यक्रम के दौरान शंकर-एहसान और लॉय के साथ गाना गाते हुए फरहान अख्तर.
कार्यक्रम के होस्ट के सवालों का जवाब देते हुए अभय देओल.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने आए अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा और अनिल कपूर आगे की पंक्ति में बैठे हुए.
स्टेज की ओर देखते हुए तुषार कपूर और कंगना रनाउत.
मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम ‘उमंग 2012’ में रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं.
‘उमंग 2012’ में स्टेज पर परफॉर्म करती हुईं माधुरी दीक्षित.
कार्यक्रम के दौरान गुफ्तगू करते हुए शबाना आजमी और कंगना रनाउत.
‘उमंग 2012’ में हिस्सा लेने आए कंगना रनाउत, शबाना आजमी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और चंकी पांडे.
मुंबई पुलिस कर्मचारियों के साथ नाचते हुए शाहरुख खान.
‘उमंग 2012’ में अपनी डांस परफॉर्मेंस से विवेक ऑबराय ने सबका दिल जीता.
कुछ समय से फिल्मी परदे से गायब रहे अभिनेता डीनू मॉरिया भी इस कार्यक्रम के दौरान नजर आए.
कार्यक्रम के दौरान गुफ्तगू करते हुए सुषमिता सेन और विद्या बालन.
हालिया दिनों में मीडिया से नदारद रहने वाली सुष्मिता सेन ने भी ‘उमंग 2012’ में हिस्सा लिया.
मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हंसते हुए गोविंदा.
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अदाकाराओं को सम्मानित किया. स्टेज पर मौजूद हैं तब्बू, शबाना आजमी, कंगना रनाउत और सोनाली बेंद्रे.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची गोविंदा की भांजी रागिनी.
तूफानी डांस परफॉर्मेंस देते हुए शाहिद कपूर.
मुंबई पुलिस के जज्बे को सलाम करते हुए शाहरुख खान.
अपने चिर परिचित अंदाज में डांस करते हुए शाहरुख खान.
बड़े पर्दे पर भले ही विवेक ऑबराय की फिल्में न आईं हो, पर स्टेज पर उनकी मौजूदगी देखने योग्य थी.
मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं क्लोडिया.