हम उनके माता पिता के बारे में बात करते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में उनके बच्चे हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन और अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के जन्मदिन के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स ने पूरी हाजिरी दर्ज कराई. चाहे आमिर के बेटे आजाद की बात हो या शिल्पा शेट्टी का बेटा विवान.. सब पहुंचे आराध्या को Happy Birthday कहने.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने बेटे विवान के साथ पहुंचे.
लाल रंग के परिधान में लारा दत्ता निखर उठीं, गोद में उनकी बेटी साइरा भूपति.
रितिक रोशन अपने बच्चों रेहान और रिधान के साथ आराध्या के जन्मदिन सेलेब्रेशन में पहुंचे.
कार्यक्रम स्थल पर जाने से पहले अपने बेटे के साथ रितिक रोशन.
रवीना टंडन अपनी बेटी राशा टंडन के साथ.
अपने पति रितेश देशमुख के साथ जेनेलिया डिसूजा.
ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय भी अपनी पोती के जन्मदिन सेलेब्रेशन कार्यक्रम में पहुंचे.
व्हाइट-रेड कलर की पारंपरिक साड़ी में ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय.
अपने बच्चों के साथ सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी.
कोरियाग्राफर गणेश हेगड़े भी जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे.
एक्टर-मॉडल विक्रम सलूजा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ.
फिल्मेकर रोहन सिप्पी अपनी बेटी इनाया के साथ.
मान्यता दत्त ने भी पार्टी अटेंड की.
संजय दत्त और मान्यता दत्त के बेटे शाहरान और इकरा.
अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन के साथ कुणाल कपूर.
अपनी बेटी के साथ सोनाली कुलकर्णी.