जब देश-विदेश में हर जगह योग दिवस मनाया गया, ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रहता. बी-टाउन में भी योग दिवस के मौके पर कलाकार योगा करते नजर आए.
अमृता राव
अमृता राव ने योगा डे पर योगा करते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर की.
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने बकिंघम पैलेस के सामने योग किया.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'सिर्फ मेरे दादाजी (योग गुरु) जैसा व्यक्ति ही मुझे एक सर्वश्रेष्ठ सलाह दे सकता है कि भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता. हैप्पी योग डे.'
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट किया, 'योग सत्र के तहत 1000 लोगों के साथ खुले आसमान तले आसन करके मजा आया. क्या ऐतिहासिक दिन है.'